24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

YEAR 2023 हैप्पीनेस इंडेक्स में सूरत देश का फिनलैंड – प्रदीप सिंघी

दुनियाभर में सूरत नई पहचान गढ़ने जा रहा

less than 1 minute read
Google source verification

सूरत

image

Vineet Sharma

Jan 01, 2023

YEAR 2023 हैप्पीनेस इंडेक्स में सूरत देश का फिनलैंड - प्रदीप सिंघी

YEAR 2023 हैप्पीनेस इंडेक्स में सूरत देश का फिनलैंड - प्रदीप सिंघी

सूरत. साल 2023 में हर तरफ खुशी का माहौल आने वाला है। मुझे तो हर तरफ बल्ले-बल्ले दिख रही है। ग्रोथ-ग्रोथ-ग्रोथ विद गुड हैल्थ दिख रही है। हैप्पीनेस इंडेक्स के मामले में सूरत के सामने देश का कोई दूसरा शहर आसपास नहीं दिखता। दुनिया में हैप्पीनेस इंडेक्स में फिनलैंड सबसे ऊपर है। सूरत को हम देश का फिनलैंड कह सकते हैं हैप्पीनेस इंडेक्स के मामले में। बड़ा उद्यमी हो, अफसर हो या फिर खोमचा चलाने वाला, अपनी दुनिया में हर आदमी खुश ही दिखता है। बीते दो-तीन साल में जिस तरह से सूरत कोरोना से निपटा है और मुश्किल दौर में पूरी क्षमता के साथ निकलकर बाहर आया है, 2023 और बेहतर होने जा रहा है। कोरोना को हमने दिल में नहीं उतरने दिया और उसे मात देते हुए हम आगे बढ़ते रहे। सूरतीयों की जुझारु प्रवृत्ति का ही नतीजा है कि हम हर मुश्किल दौर में हम और मजबूत हुए हैं। आने वाले साल में सूरत की कारोबारी गतिविधियां और बेहतर होने जा रही हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर के नजरिए से देखें या फिर कारोबारी नजरिए से हर तरफ ग्रोथ का ग्राफ ऊपर चढता दिख रहा है। मुझे दिख रहा है कि देश ही दुनियाभर में सूरत नई पहचान गढ़ने जा रहा है।