31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FRIENDSHIP FRAUD : होटल में मिलने से पहले युवती ने क्यों सिक्युरिटी के 50 हजार मांगे ?

SURAT NEWS : Why did the girl ask for RS 50000 security before meeting in the hotel?- देशी-विदेशी युवतियों से फ्रेंडशिप के बहाने अमरोली के युवक से पांच लाख की ठगी - कथित ऑनलाइन फ्रेंडशिप क्लब के खिलाफ सूरत साइबर क्राइम सैल ने दर्ज किया मामला- Fraud of five lakhs from Amroli's youth on the pretext of friendship with domestic and foreign women- Surat cybercrime cell filed a case against alleged online friendship club

2 min read
Google source verification
FRIENDSHIP FRAUD : होटल में मिलने से पहले युवती ने क्यों  सिक्युरिटी के ५० हजार मांगे ?

FRIENDSHIP FRAUD : होटल में मिलने से पहले युवती ने क्यों सिक्युरिटी के ५० हजार मांगे ?

सूरत. देशी-विदेशी युवतियों से फ्रेंडशिप और मुलाकात का झांसा देकर एक रत्न कलाकार के साथ कथित फ्रेंडशिप क्लब द्वारा पांच लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक अमरोली स्टार पैलेस निवासी गौतम जोशी (27) हीरे तराशने का काम करता है। पिछली २९ मई को उसके मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपनी पहचान ऑनलाइन फ्रेंडशिप क्लबके एक्जीक्युटिव के रूप में दी। मेंम्बरशिप लेने पर क्लब द्वारा देशी-विदेशी युवतियों से मित्रता, चैटिंग और मुलाकात कराने की स्कीम के बारे में बताया। गौतम झांसे में आ गया। उसने 1 हजार 900 रुपए जमा कर रजिस्ट्रेशन करवाया। उसे कार्ड बना कर भेजा गया। बाद में उसे स्थानीय, अन्य राज्यों और विदेशी युवतियों से मित्रता कराने के लिए अलग-अलग स्कीम बताई गई तो लालच में उसने सभी स्कीम की मेंबरशिप ले ली। गौतम ने सभी स्कीमों के मेंबरशिप ले ली। उसे कुछ युवतियों के कॉल भी आने लगे। किसी राधिका महेता से मुलाकात करवाने की बात की और उससे रुपए ले लिए। उन्होंने राधिका का नम्बर भी दिया। राधिका ने होटल में मुलाकात से पहले सिक्युरिटी डिपोजिट के तौर पर ५० हजार रुपए मांगे। गौतम ने रुपए भी उसके बताए अकाउन्ट में जमा करवा दिए। लेकिन राधिका होटल नहीं पहुंची। जब उसने कॉल किया तो उसे बताया गया कि होटल का खर्च भी उसे वहन करना होगा। होटल बुकिंग के बहाने उससे ५० हजार रुपए और ऐंठ लिए।

surat news : महंगा पड़ा सोशल मीडिया पर छात्रा के फेक अकाउन्ट बनाना

इस तरह अलग अलग युवतियों से मिलवाने का झांसा देकर उससे 14 जून तक कुल 5 लाख 72 हजार 701 रुपए ऐंठ लिए। उसके बाद भी वे रुपए की मांग करने लगे। ठगी का एहसास होने पर गौतम ने शहर पुलिस आयुक्त को लिखित शिकायत दी। जिसकी पड़ताल के बाद साइबर क्राइम सैल ने शनिवार को मामला दर्ज किया। पुलिस ने जिन अकाउन्ट में गौतम ने रुपए ट्रांसफर किए थे तथा जिन नम्बरों से उसे कॉल आते थे। उनकी जांच शुरू कर दी है।

Story Loader