
FRIENDSHIP FRAUD : होटल में मिलने से पहले युवती ने क्यों सिक्युरिटी के ५० हजार मांगे ?
सूरत. देशी-विदेशी युवतियों से फ्रेंडशिप और मुलाकात का झांसा देकर एक रत्न कलाकार के साथ कथित फ्रेंडशिप क्लब द्वारा पांच लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक अमरोली स्टार पैलेस निवासी गौतम जोशी (27) हीरे तराशने का काम करता है। पिछली २९ मई को उसके मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपनी पहचान ऑनलाइन फ्रेंडशिप क्लबके एक्जीक्युटिव के रूप में दी। मेंम्बरशिप लेने पर क्लब द्वारा देशी-विदेशी युवतियों से मित्रता, चैटिंग और मुलाकात कराने की स्कीम के बारे में बताया। गौतम झांसे में आ गया। उसने 1 हजार 900 रुपए जमा कर रजिस्ट्रेशन करवाया। उसे कार्ड बना कर भेजा गया। बाद में उसे स्थानीय, अन्य राज्यों और विदेशी युवतियों से मित्रता कराने के लिए अलग-अलग स्कीम बताई गई तो लालच में उसने सभी स्कीम की मेंबरशिप ले ली। गौतम ने सभी स्कीमों के मेंबरशिप ले ली। उसे कुछ युवतियों के कॉल भी आने लगे। किसी राधिका महेता से मुलाकात करवाने की बात की और उससे रुपए ले लिए। उन्होंने राधिका का नम्बर भी दिया। राधिका ने होटल में मुलाकात से पहले सिक्युरिटी डिपोजिट के तौर पर ५० हजार रुपए मांगे। गौतम ने रुपए भी उसके बताए अकाउन्ट में जमा करवा दिए। लेकिन राधिका होटल नहीं पहुंची। जब उसने कॉल किया तो उसे बताया गया कि होटल का खर्च भी उसे वहन करना होगा। होटल बुकिंग के बहाने उससे ५० हजार रुपए और ऐंठ लिए।
इस तरह अलग अलग युवतियों से मिलवाने का झांसा देकर उससे 14 जून तक कुल 5 लाख 72 हजार 701 रुपए ऐंठ लिए। उसके बाद भी वे रुपए की मांग करने लगे। ठगी का एहसास होने पर गौतम ने शहर पुलिस आयुक्त को लिखित शिकायत दी। जिसकी पड़ताल के बाद साइबर क्राइम सैल ने शनिवार को मामला दर्ज किया। पुलिस ने जिन अकाउन्ट में गौतम ने रुपए ट्रांसफर किए थे तथा जिन नम्बरों से उसे कॉल आते थे। उनकी जांच शुरू कर दी है।
Updated on:
01 Oct 2019 02:01 pm
Published on:
01 Oct 2019 01:01 pm

बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
