
SURAT DHARMIK NEWS: कवन सो काज कठिन जग मांही...
सूरत. पुणागांव रोड स्थित जलवंत टाउनशिप में श्रीसालासर हनुमान मंदिर के 18वें वार्षिक महोत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार को सुंदरकांड पाठ से की गई। महोत्सव का आयोजन श्रीसालासर हनुमान सेवा समिति की ओर से किया गया है।
समिति के अध्यक्ष टीकम असावा, संरक्षक विनोद राठी, मुख्य संयोजक दामोदर गौड एवं सचिव मंगल वैष्णव ने बताया कि दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव की शुरुआत श्रीसालासर हनुमान मंदिर प्रांगण में सुबह नौ बजे श्रीसालासर महिला संगठन ने सुंदरकांड पाठ से की। इस मौके पर श्रृंगारित दरबार के समक्ष प्रथम दिन अखंड ज्योत, छप्पन भोग आदि के आयोजन किए गए। इसके बाद शाम सात बजे से मंदिर प्रांगण में भजन संध्या आयोजित की गई। इसमें निवाई के गौसंत प्रकाशदास महाराज एवं स्थानीय गायक कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। समिति के उपाध्यक्ष रामानुज असावा व लूणकरण राठी, युवा अध्यक्ष वासु वसावा, संगठन मंत्री रतन प्रजापत, बबलू महाराज (सुशील मिश्रा) ने बताया कि संध्याकाल में महाआरती के बाद आयोजित भजन संध्या में प्रकाशदास महाराज ने गणेश वंदना के साथ भजनों की शुरुआत की। इसमें बिणजारी ए मीठी-मीठी बोल, प्यारी-प्यारी बोल, हंस-हंस बोल, बाता थारी रह जासी..., जहां डाल-डाल पर सोने की चिडय़िा करती है बसेरा, वह भारत देश है मेरा...आदि की प्रस्तुति दी।
महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार सुबह सात बजे टीकमनगर स्थित कष्टभंजन हनुमान मंदिर से शोभायात्रा प्रारंभ होकर विविध मार्गों से होते हुए जलवंत टाउनशिप पहुंचेगी। मंदिर में सुबह साढ़े दस बजे से सवामणि भोग लगाया जाएगा। शाम सात बजे महाआरती व बाद में भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
Published on:
06 Apr 2023 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
