
SURAT FALGUN NEWS: खाटूधाम में संभाला मोर्चा, घंटों तक सेवा में तत्पर
सूरत. लाखों श्रद्धालु फाल्गुन मेले में बाबा श्याम के दर्शन करने खाटूधाम पहुंच रहे हैं। 25-30 किमी पैदल चलने वाले इन श्रद्धालुओं की सेवा-सुश्रुषा का जिम्मा गुजरात के सूरत से गए श्यामभक्तों ने भी संभाल रखा है। रींगस से खाटूधाम यात्रा मार्ग में जगह-जगह सेवा पंडाल है, जहां सेवादार दौड़-दौडक़र पदयात्रियों की सेवा करते इन दिनों सुबह-शाम, दिन-रात दिखाई दे रहे हैं। इन्हीं सेवादारों में सूरत की श्रीश्याम अखंड ज्योत सेवा समिति और श्रीरंगीला श्याम सेवा समिति के दर्जनों सेवाभावी कार्यकर्ता भी शामिल है।
फाल्गुन मास में जहां होली का रंग पूरे देश में बिखरने लगता है। वहीं, बाबा श्याम का लक्खी मेला भी शुरू होता है। मेले में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु रींगस से पैदल चलकर बाबा के दरबार में हाजिरी लगाते हैं। फाल्गुन मेले में हजारों-लाखों दर्शनार्थियों की भीड़ की वजह से यह यात्रा 25 से 30 किलोमीटर की हो जाती है। रींगस से खाटूधाम तक यात्रा मार्ग में राजस्थान के अलावा महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश के सेवाभावी मंडल व संघ की ओर से सेवा पंडाल लगाकर यात्रियों की सेवा-साधना की जाती है। इस कड़ी में गुजरात और विशेषकर सूरत के सेवाभावी संगठन भी पीछे नहीं है। सूरत के दो श्यामप्रेमी संगठन श्रीश्याम अखंड ज्योत सेवा समिति और श्रीरंगीला श्याम सेवा समिति गत कई वर्षों से खाटूधाम में फाल्गुन मेले के दौरान सेवाभाव से सेवायज्ञ में आहुतियां दे रहे हैं।
-मनपसंद भोजन के साथ चिकित्सा सेवा
श्रीरंगीला श्याम सेवा समिति के गणेश अग्रवाल ने बताया कि पंडाल में प्रतिदिन बाबा का दरबार सजता है और शाम को भजन संध्या में कई कलाकार भजनों की प्रस्तुति देते हैं। मेले में बच्चों की भीड़ को ध्यान में रख समिति ने चाटमसाला, पानी-पूरी, चिल्ला-पकौड़ी आदि की व्यवस्था रखी है। इसके अलावा थके-हारे यात्रियों के पैरों में मशीन से मसाज व चिकित्सा केंद्र पर दवाई-गोली व रात्रि विश्राम की भी समुचित व्यवस्था है।
-पैकट में पहुंचाते हैं भोजन
हर बार की तरह श्रीश्याम अखंड ज्योत सेवा समिति ने खाटू मेले में अपनी रसोई श्यामकुंड के निकट शुरू की है। समिति के सुशील चिरानिया के मुताबिक यहां 24 घंटे भट्टी (रसोई) चालू है। यहां से तैयार भोजन के पैकेट व चाय-नाश्ते की सेवा सेवाभावी कार्यकर्ता खाटूश्यामजी मंदिर मार्ग व मेला ग्राउंड में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों, स्काउट समेत अन्य तक हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ में से होकर पहुंचाते हैं। यह सिलसिला लगातार चलता रहता है।
-खाटूधाम से 4 किमी पहले सेवायज्ञ
कई वर्ष पहले श्रीरंगीला श्याम सेवा समिति ने यात्रा मार्ग पर संतोषपुरा गांव के निकट एक बड़ी जगह खाटू मेले में सेवायज्ञ के लिए ली थी। सोमवार से इसी स्थल पर समिति का सेवायज्ञ शुरू हो गया है। समिति की महिला इकाई की शोभना अग्रवाल के मुताबिक तडक़े पांच बजे से यात्रियों के लिए चाय-अल्पाहार, 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक भोजन व फ्रूट, बाद में चाय-अल्पाहार व शाम 6 बजे से मध्यरात्रि बाद तक भोजन की सेवा रहती है।
Published on:
01 Mar 2023 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
