3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Surat/ सुवाली बीच पर पांच युवक डूबे, एक की मौत, एक को बचाया

भटार आजाद नगर के परिवार घूमने गए थे बीच पर

2 min read
Google source verification
Surat/ सुवाली बीच पर पांच युवक डूबे, एक की मौत, एक को बचाया

Patrika

सूरत। सुवाली बीच एक बार जानलेवा साबित हुआ है। रविवार शाम दरिया में नहाते समय पांच युवकों के डूबने की घटना सामने आई है। इनमें से एक का शव बरामद हुआ है। वहीं तीन पानी में लापता हो गए हैं और एक को सुरक्षित बचा लिया गया।

दमकल विभाग के मुताबिक रविवार शाम करीब छह बजे सुवाली बीच पर दुकान चलाने वाले चंद्रकांत नाम के व्यक्ति दरिया में पांच युवकों के डूबने की सूचना दी। इसके बाद पालनपुर दमकल स्टेशन के कर्मियों को मौके पर पहुंच कर बोट के जरिए युवकों की खोजबीन शुरू की। इस दौरान दमकलकर्मियों ने एक युवक को सुरक्षित बचा लिया। वहीं एक का शव बरामद किया। जबकि तीन युवकों का पता नहीं चला। रात होने पर दमकल कर्मियों ने खोज अभियान रोक दिया। बताया जा रहा है कि डूबने वाले पांचों युवक भटार के आजाद नगर के निवासी है। रविवार और वेकेशन के कारण वे परिवार के साथ सुवाली बीच पर घूमने आए थे। इस दौरान हुए हादसे से माहौल गमगीन हो गया।

भीड़ को पुलिस ने खदेड़ा


चार युवकों के दरिया में डूबने की खबर के बाद बीच पर भीड़ इकठ्ठा हो गई। जानकारी मिलने पर हजीरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और भीड़ को खदेड़ा। हादसे के बाद घूमने आए अन्य परिवारों में भी भय का माहौल हो गया।

पहले भी हो चुके हैं हादसे

सुवाली बीच पर इस तरह का हादसा पहली बार नहीं हुआ। इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। प्रशासन की ओर से यहां लोगों को चेतावनी देते हुए बोर्ड भी लगाए गए हैं। वहीं स्थानीय दुकानदार भी लोगों को दरिया में नहीं जाने के लिए समझाते हैं। इसके बावजूद लोग अनसुना कर दरिया में चले जाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते है।

मृतक का नाम - सागर प्रकाश साल्वे
बचाया गया - विकास दीक्षित साल्वे
लापता - श्याम संजय, सचिन राम भटव, अकबर यूसुफ बेग