
SURAT FOSTTA NEWS: कोई रहा ना बाकी, सबको मिली जिम्मेदारी
सूरत. राजस्थान पत्रिका ने 16 दिन पहले 11 जुलाई को संभावना जताई थी कि फैडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन (फोस्टा) की नवगठित कार्यकारिणी का स्वरूप जम्बो होगा। गुरुवार 27 जुलाई को फोस्टा की बोर्ड बैठक में यही हुआ। अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष के अलावा नए 18 पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। इतना ही नहीं, 27 कमेटियों का गठन कर चुनाव जीतने वाले सभी 41 सदस्यों को विभिन्न पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।सूरत कपड़ा मंडी की संस्था महत्वपूर्ण संस्था फोस्टा के 41 सदस्यों के गत 8 जुलाई को चुनाव सम्पन्न हुए थे। इसमें विकास पैनल के सभी 41 सदस्यों ने जीत हासिल की थी। इसके कुछ दिन बाद पहली बोर्ड बैठक में अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद पर कैलाश हाकिम, दिनेश कटारिया व नानालाल राठौड़ को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। गुरुवार को फोस्टा की दूसरी बोर्ड बैठक सूरत टेक्सटाइल मार्केट के बोर्डरूम में दोपहर को आयोजित की गई। बैठक में सभी सदस्यों ने चुनाव व उसके बाद के अनुभव साझा किए। इस दौरान अध्यक्ष हाकिम व महामंत्री कटारिया ने नई कार्यकारिणी में शामिल पदाधिकारियों व विभिन्न 27 कमेटियों के चेयरमैन को कई जानकारी दी और आवश्यक सुझाव मांगे।
गुरुवार को गठित कार्यकारिणी में 21 विभिन्न कमेटियों के 27 चेयरमैन की नियुक्ति के साथ ही फोस्टा का जम्बो स्वरूप उभरकर सामने आया। इस बारे में बताया गया कि लंबे अंतराल के बाद फोस्टा के विधिवत चुनाव संपन्न हुए और नई टीम तैयार हुई है। टीम के सभी सदस्य उत्साहित हैं और सूरत कपड़ा मंडी के हित में कार्य करने की दृढ़ ईच्छा है। इसे ध्यान में रखकर ही फोस्टा कार्यकारिणी को वृहद रूप दिया गया है।
- जिन्होंने किया त्याग, उन्हें मिलेगा अवसर :
फोस्टा चुनाव के दौरान विकास पैनल की ओर से 41 के बजाय 48 जनों ने नामांकन पत्र भरकर दावेदारी जताई थी। बाद में इनमें से 7 जनों ने अपने नामांकन वापस लिए थे। इनके अलावा फोस्टा चुनाव में एकता पैनल के भी 22 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र वापस खींचे थे। सूत्रों से जानने को मिला है कि नामांकन पत्र वापस लेने वाले सदस्य कपड़ा व्यापारियों को नवगठित कमेटियों में विभिन्न पदों के साथ जिम्मेदारी सौंपकर उनका साथ-सहयोग लिया जाएगा।
- इनकी हुई नियुक्ति :
फोस्टा के नवनियुक्त पदाधिकारियों में 2 सहसचिव में हंसराज जैन व गिरीश मित्तल, 6 उपाध्यक्ष में अरुण पाटोदिया, गुलशन नंदवानी, सज्जन जालान, राजेंद्र ओरडि़या, नरेश चुगलानी व रामलाल चौधरी, 2 सहकोषाध्यक्ष में सुरेश मोदी व सत्यनारायण लाहोटी, एक संगठन मंत्री ललित जैन, 5 सहसंगठन मंत्री में ललित मलिक, मोहनसिंह राजपुरोहित, पुरुषोत्तम अग्रवाल, सुरेश मालपानी व त्रिलोकचंद थदानी के अलावा कार्यालय प्रभारी में बजरंग अग्रवाल व दिनेश भोगर शामिल हैं।
- यह रही 27 कमेटियां :
एसएमसी कॉर्डिनेट, ट्रेडिशनल वेलफेयर, एयरपोर्ट एंड रेलवे, ट्रैफिक कॉर्डिनेशन, कॉमर्शियल डिस्प्यूट, पुलिस कॉर्डिनेशन, ट्रांसपोर्ट कॉर्डिनेशन, स्पोर्ट्स एक्टिविटी, बिजनेस डॅवलपमेंट, इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी, प्रोसेस हाउस, वीवर्स एंड एम्ब्रोडरी कॉर्डिनेट, आढ़तिया, जीएसटी एंड इनकम टैक्स कॉर्डिनेशन, लेबर वेलफेयर कॉर्डिनेशन, सेमिनार एंड एक्जीबिशन कॉर्डिनेशन, सूरत एसोसिएशन कॉर्डिनेशन, बैंक एंड एमएसएमई कॉर्डिनेशन, ऑनलाइन बिजनेस डॅवलपमेंट, ऑल इंडिया बिजनेस फैडरेशन कॉर्डिनेशन, मार्केट प्रॉपर्टी ब्रोकर्स कॉर्डिनेशन, पैकिंग मटीरियल कॉर्डिनेशन, इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट डवलपमेंट, गारमेंट डवलपमेंट, मंडप व्यापार विकास और प्रचार-प्रसार कॉर्डिनेशन कमेटी शामिल है।
- 11 जुलाई को जता दी थी यह संभावना :
फोस्टा चुनाव संपन्न होने के तीसरे ही दिन 11 जुलाई को राजस्थान पत्रिका ने फोस्टा की नई कार्यकारिणी ‘जम्बो’ होने के आसार...शीर्षक से खबर प्रकाशित इसकी संभावना जता दी थी। इस खबर में नई कार्यकारिणी में 21 पदाधिकारियों के अलावा कई कमेटियों के गठन किए जाने की संभावना भी जताई थी। यह संभावना गुरुवार को सही साबित हुई है और 21 पदाधिकारियों की कार्यकारिणी के अलावा विभिन्न कमेटियों में 27 चेयरमैन के साथ सभी 41 सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Published on:
27 Jul 2023 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
