13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT JANMASHTAMI NEWS: झूला झूले कान्हा, जगह-जगह गूंजा मंगलाचार

-श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के मौके पर शहर समेत जिलेभर में चला धार्मिक आयोजनों का दौर, श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम समेत शहर के अन्य मंदिरों में लगी रही श्रद्धालुओं की भीड़, दही-हांडी के कार्यक्रमों में दिखा गोविंदा टोलियों में उत्साह

3 min read
Google source verification
SURAT JANMASHTAMI NEWS: झूला झूले कान्हा, जगह-जगह गूंजा मंगलाचार

SURAT JANMASHTAMI NEWS: झूला झूले कान्हा, जगह-जगह गूंजा मंगलाचार

सूरत. भगवान श्रीकृष्ण के जन्माष्टमी पर्व पर शुक्रवार को शहर समेत जिलेभर में धार्मिक उत्साह का माहौल बना रहा। सुबह से ही भजन, सत्संग, दही हांडी समेत अन्य कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई वहीं, मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार मौजूद रही। मध्यरात्रि घंटे-घडि?ाल की गूंज के साथ सभी ने कान्हाजी के जन्मोत्सव की खुशियां मनाई। श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से मध्यरात्रि तक बनी रही।
भाद्रपद कृष्ण अष्टमी के मौके पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व शुक्रवार को मनाने के लिए शहरभर में सभी तरह की तैयारियां पहले ही कर ली गई थी। जहां शहर के सभी मंदिरों में भगवान का जन्मोत्सव मनाने के लिए विशेष सजावट की गई वहीं, सोसायटी-अपार्टमेंट व गली-मोहल्लों में त्योहार मनाने की तैयारियां की गई। शहर के सभी प्रमुख मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए पहुंचती रही वहीं, अन्य स्थलों पर दोपहर बाद भगवान श्रीकृष्ण की झांकी सजाकर भजन-कीर्तन से कार्यक्रमों की शुरुआत कर दी गई। शाम होते-होते नंदलाल का जन्मोत्सव मनाने का उत्साह शहर में बढ़ता गया। उधर, गोविंदा टोलियों में शामिल उत्साही युवक जगह-जगह दही-हांडी फोडऩे के साथ-साथ नृत्य करते दिखाई दिए। दही-हांडी का मुख्य कार्यक्रम भागल चौराहे पर सूरत शहर गोविंदा उत्सव समिति की ओर से आयोजित किया गया और यहां दर्जनों गोविंदा टोलियों के सैकड़ों उत्साही युवक-युवतियों के साथ कई लोग जमा रहे। इसके बाद रात्रि में कई जगहों पर भजन संध्या के दौर में भजन गायकों ने भजन सरिता बहाई। मध्यरात्रि में घंट-घडिय़ाल की नाद और मृदंग-ढोलक की थाप के साथ जय हो नंदलाल की, हाथी घोड़ा पालकी...देर तक गुंजायमान होता रहा।
-भागल चौराहे पर गोविंदा टोलियों में रहा उत्साह
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सूरत शहर गोविंदा उत्सव समिति की ओर से शुक्रवार को भागल चौराहे पर अलग-अलग ऊंचाई पर चार दही-हांडी टांगी गई। दोपहर बाद से ही यहां गोविंदा टोलियां व दर्शकों की भीड़ जमा होने लगी। इसके बाद युवतियों की टोली ने पहली दही-हांडी हाथी-घोड़ा-पालकी, जय कन्हैयालाल की...गूंज के साथ फोड़ी। इसके बाद शेष तीनों दही-हांडी एक के बाद एक फोड़ी गई और 40 फीट ऊंची टंगी सवा लाख रुपए की दही-हांडी को फोडऩे में गोविंदा टोलियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान सैकड़ों दर्शक भागल चौराहे पर मौजूद रहे।
-इस्कॉन के मंदिरों में रही श्रद्धालुओं की भीड़
शहर के जहांगीरपुरा स्थित राधा-दामोदर मंदिर व वेसू स्थित श्री श्रीगौरराधा-कृष्ण मंदिर और इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के मौके पर शुक्रवार सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। इस दौरान मंदिर प्रबंधन कमेटियों की ओर से मंदिर प्रांगण में भगवान के केसर पंचामृत अभिषेक के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम, जीवंत झांकियां, बच्चों द्वारा कृष्ण लीला व नृत्यनाटिका, महाआरती आदि के आयोजन किए गए।
-आशीर्वाद पैलेस में धूमधाम से मना नंद महोत्सव
भटार रोड स्थित आशीर्वाद पैलेस के बैंक्वेंट हॉल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर शनिवार शाम नंद महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में वृन्दावन से आमंत्रित कलाकारों ने नृत्य नाटिका व रास गरबा की प्रस्तुति आकर्षक तरीके से दी। इस मौके पर कलाकारों ने बालगोपाल के जन्म प्रसंग पर मयूर नृत्य, दही-हांडी समेत अन्य आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। सोसायटी में महोत्सव का आयोजन आशीर्वाद पैलेस सत्संग समिति, सुंदरकांड समूह व आशीर्वाद पैलेस कमेटी के सहयोग से किया गया।
-श्रीराधाकृष्ण मंदिर में सजी भगवान की झांकी
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पार्ले पोइंट स्थित श्रीराधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुबह श्रीकृष्ण-राधा का पूजा-अभिषेक, भजन संध्या, दर्शन चित्कारा के आयोजन हुए और शनिवार सुबह मंदिर प्रांगण में नंद महोत्सव मनाया गया। महोत्सव में नृत्यनाटिका, झूला झुलाने समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए।
-श्रीचमत्कारी हनुमान मंदिर में मना कृष्ण जन्मोत्सव
न्यू डिंडोली भक्तिधाम स्थित श्रीचमत्कारी हनुमान मंदिर परिसर में शुक्रवार को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव श्रीचमत्कारी हनुमान सेवा समिति की ओर से मनाया गया। फूल-पत्तों से सजे मंदिर में रात 11.45 पर महाआरती शुरू की गई जो जन्मोत्सव तक चलती रही और नंदलाल के जयकारे गूंजते रहे। इस मौके पर भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक कर माखन सहित अन्य पकवानों का भोग लगाया गया।
-जगह-जगह चला कार्यक्रमों का दौर
श्रीश्याम प्रेम मंडल की ओर से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर शुक्रवार को भटार स्थित वैष्णोदेवी मंदिर में भगवान की झांकी सजाकर भजन संध्या आयोजित की गई। स्थानीय गायकों ने रात्रि सवा बारह बजे तक भजनों की प्रस्तुति दी और बाद में भगवान की महाआरती की जाएगी। श्रीमॉडलटाउन मानस मंडल की ओर से भजन संध्या परवत पाटिया में मॉडलटाउन स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई।