
SURAT KAPDA MANDI: शौकिया तौर पर बनाई शॉर्ट मूवी, कपड़ा व्यापारी बना रातों-रात स्टार
सूरत. बेहतर काम की जिद व्यक्ति को कहीं भी पहुंचा सकती है बशर्ते उस कार्य के प्रति व्यक्ति के मन में सूरत कपड़ा मंडी के युवा व्यापारी चरणपालसिंह की तरह दृढ़ ईच्छाशक्ति होनी चाहिए। चरणपाल सोशल मीडिया पर देखते ही देखते बड़ा स्टार बन चुका है जबकि अभी उन्होंने महज तीन-चार ही शॉर्ट मूवी बनाई है।
सूरत कपड़ा मंडी में पिछले लम्बे समय से साड़ी के व्यापार में सक्रिय युवा व्यापारी चरणपाल मूल लुधियाना के हैं और सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर दूसरे लोगों को रातों-रात स्टार बनते देख उनके मन में भी शौकिया तौर पर सोशल नेटवर्किंग पर कुछ कर दिखाने की हसरत पैदा हुई। नतीजा यह निकला कि 2018 में उन्होंने शॉर्ट मूवी 'सरदार नहीं सरदारजी...Ó बनाई और गिनती के दिनों में ही उसे लाखों-करोड़ों लोगों ने देखा और सराहा। यहीं से उन्हें इस फील्ड में थोड़ा और आगे बढऩे की प्रेरणा मिली और कोरोना काल के आगमन से कुछ समय पहले 'कपड़ा नहीं सर का ताज...Ó नामक शॉर्ट मूवी बनाई और इसने भी रिकॉर्डतोड़ दर्शक सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर जुटाए। इसके बाद तीसरी शॉर्ट मूवी 'प्रमोशनÓ कोरोना महामारी की दूसरी भयावह लहर के दौरान अप्रेल में बनाई और उसका प्रदर्शन आजादी के अमृत महोत्सव 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर किया गया। जैसे ही 'प्रमोशनÓ शॉर्ट मूवी लोगों के हाथों में मोबाइल की स्क्रीन पर दिखी तो देखते ही देखते महज दस दिन में ही इसे 10 करोड़ व्यूजर मिल गए। पंजाब के अकेले सिम्पल मेहंदी डिजाइन नामक पेज पर ही प्रमोशन शॉर्ट मूवी के व्यूजर 67 मिलियन हो चुके हैं जबकि इस फिल्म को सूरत के ही ध्रुव पांडव के डीपी फिल्म पेज पर प्रदर्शित किया गया है।
-फ्लॉप फिल्म से हुई थी शुरुआत
पंजाब में शॉर्ट मूवी के लिए जाने-माने नाम सतदीपसिंह व अमृतपालसिंह बिल्ला से बातचीत के बाद कपड़ा व्यापारी चरणपाल ने इस फील्ड में शौकिया जोर आजमाने का मन बनाया, लेकिन वे लुधियाना नहीं गए और सूरत में ही 'द राइट वेेÓ शॉर्ट मूवी बनाई और उसे हजार लोगों ने भी नहीं देखा। इसके बाद पांच साल तक चरणपाल शांत रहे और बाद में इस इंडस्ट्री में जोर-आजमाइश कर रहे कपड़ा कारोबार से ही जुड़े मनदीपसिंह बसरा, कुणाल भाटिया आदि मिले तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखे।
-वेसू-पलसाणा में की थी शुटिंग
9 मिनट 30 सैकंड की शॉर्ट मूवी प्रमोशन की शुटिंग महज दो दिन में वेसू व पलसाणा में की गई थी और इसमें चरणपाल के अलावा मनदीप, कुणाल, कामिनी आदि ने अदाकारी की। उसके बाद डबिंग, एडिटिंग आदि करने के बाद प्रमोशन मूवी के प्रमोशन के लिए भी सूरत के ही ध्रुव पांडव के प्रोडक्शन हाउस डीपी फिल्मस को चुना। अमीर होने के घमंड जैसे सामाजिक विषय पर आधारित फिल्म के प्रदर्शन के बाद से लगातार इसे सराहा जा रहा है।
-परमात्मा की ही देन कह सकते हैं
एक्टिव कोई पेशा नहीं और नहीं कहीं सीखी बस परमात्मा कुछ अच्छा करने की सीख के साथ आगे बढऩे को प्रेरित कर रहा है। हालांकि व्यापार सबसे पहले है और उसके साथ-साथ कुछ करने की प्रेरणा मिलती है तो अवश्य करते रहेंगे।
-चरणपाल सिंह, युवा कपड़ा व्यापारी, मिलेनियम-4 मार्केट
Published on:
25 Aug 2021 06:18 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
