23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT KAPDA MANDI: ‘कपड़ा कारोबार की मजबूत कड़ी है एजेंट’

सूरत व दिसावर मंडी के व्यापारियों के बीच व्यापारिक कड़ी के रूप में एजेंट की भूमिका के बारे में कई जानकारी दी

2 min read
Google source verification
SURAT KAPDA MANDI: ‘कपड़ा कारोबार की मजबूत कड़ी है एजेंट’

SURAT KAPDA MANDI: ‘कपड़ा कारोबार की मजबूत कड़ी है एजेंट’

सूरत. सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन की व्यापारिक बैठक रविवार को हुई। इसमें कपड़ा कारोबार की मजबूत कड़ी के रूप में एजेंट व आढ़तियों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई। सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित बैठक में दक्षिण भारत के सत्यम भाई ने सूरत व दिसावर मंडी के व्यापारियों के बीच व्यापारिक कड़ी के रूप में एजेंट की भूमिका के बारे में कई जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एजेंट दोनों पार्टियों के व्यापार में ना केवल विश्वास को जमाता है, बल्कि दोनों के बीच व्यापार के साथ-साथ सामाजिक स्तर पर भी रिश्तों को मजबूती देता है। प्रामाणिक एजेंट की मध्यस्थता रहने से व्यापार सुरक्षित और मजबूती से आगे भी बढ़ता है।

बैठक में सूरत टेक्सटाइल मार्केट के अध्यक्ष हरबंसलाल अरोड़ा ने सत्यम भाई की व्यापारिक पद्धति के बारे में कपड़ा व्यापारियों को जानकारी दी और बताया कि विश्वस्त एजेंट के माध्यम से व्यापार में व्यापारी का माल और रकम दोनों सुरक्षित रहते हैं और व्यापार भी तेजी से बढ़ता है। इसके बाद वित्तीय सलाहकार के रूप में बैठक में आमंत्रित श्वेता जाजू व शैलेष सूरती ने व्यापारियों को इन्वेस्टमेंट, रिटर्न, इंश्योरेंस, सेविंग स्कीम आदि के बारे में जानकारी दी। बैठक के अंत में एसोसिएशन के प्रमुख नरेंद्र साबू ने मेरी मिट्टी, मेरा देश अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक सभी को व्यापारिक प्रतिष्ठान, घर पर तिरंगा ध्वज लगाने का आह्वान किया। इस मौके पर आत्माराम बाजारी, महेश पाटोदिया, राजू चिरानिया, हेमंत गोयल, दुर्गेश टिबड़ेवाल, मनोज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, राजीव ओमर, राजेश गुरनानी, बसंत माहेश्वरी आदि मौजूद थे।

- ग्लोबल मार्केट में भी हुई बैठक :

इससे पूर्व शनिवार को ‘संगठन व्यापारी के द्वार’ कार्यक्रम के अन्तर्गत सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन की बैठक सहारा दरवाजा के निकट ग्लोबल टेक्सटाइल मार्केट प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक में ग्लोबल मार्केट के व्यापारियों ने भाग लिया और समस्याएं बताई। इस मौके पर फिनको बैंक के अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने व्यापारियों को बैंक बचत योजना, ऋण संबंधी ब्याज दर व सुविधा आदि के बारे में जानकारी दी।