
SURAT KAPDA MANDI: आढ़तिया व ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के बीच पेमेंट मामले में सहमति बनी
सूरत. सूरत कपड़ा मंडी के दो व्यापारिक संगठनों के बीच शनिवार को एक बैठक में पेमेंट समेत अन्य मुद्दों पर सहमति बनी है। रिंगरोड कपड़ा बाजार िस्थत इंपिरीया मार्केट में आयोजित बैठक में आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत और सूरत टेक्सटाइल गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल थे।
आकास के अध्यक्ष प्रह्लाद अग्रवाल ने बताया कि देसावर मंडियों में सूरत कपड़ा मंडी के आढ़तिया, सप्लायर्स (व्यापारी) व एजेंट का पैमेंट अटक जाता है, उनकी व्यापारिक सहूलियत के लिए शनिवार को हुई बैठक में सूरत टेक्सटाइल गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के साथ जरूरी सहमति बनाई गई है। एसोसिएशन में बाहरी मंडी के खरीदार कपड़ा व्यापारी के विरुद्ध दो या इससे अधिक आढ़तिया, सप्लायर्स व एजेंट लिखित में आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत के समक्ष शिकायत दर्ज करवाते हैं, तो ऐसे व्यापारियों को सूरत मंडी से अन्य व्यापारियों के यहां से जाने वाले माल की बुकिंग पर रोक लगाने का पत्र ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन को जारी किया जाएगा। दोनों एसोसिएशन की सहमति से इस तरह के निर्णय लिए जाने से स्थानीय मंडी के आढ़तिया, सप्लायर्स व एजेंट की अटकी रकम समय पर मिलने की संभावना बढ़ेगी और व्यापार में सुधार होगा।
बैठक में आढ़तिया एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रह्लाद अग्रवाल, उपाध्यक्ष केदारनाथ अग्रवाल, मंत्री महेश जैन, सहमंत्री सुदर्शन मातनहेलिया, राजीव ओमर, अजय अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, सत्यपाल जैन और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष युवराज देसले, नीरज सिंह समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य ट्रांसपोर्ट्स मौजूद थे।
- व्यापार सुधार की बढ़ेगी गुंजाइश :
सूरत कपड़ा मंडी के व्यापारियों से देसावर मंडियों के व्यापारी माल तो मंगवा लेते हैं, लेकिन पैमेंट चुकाने में लंबी अवधि लेते हैं। कई जगहों पर बिके माल का ही पैमेंट स्थानीय व्यापारियों को मिलता है और बिकने से रह गया माल रिटर्न गुड्स के रूप में वापस भेज दिया जाता है। आढ़तिया व ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के बीच सहमति बनने से अब बाहरी मंडियों के व्यापारियों को अपनी व्यापारिक छवि साफ और दुरुस्त बनाए रखने के लिए स्थानीय व्यापारी, आढ़तिया, एजेंट को समय से पैमेंट चुकाना पड़ेगा। इस स्थिति में सूरत कपड़ा मंडी के व्यापार में सुधार की गुंजाइश भी बढ़ेगी।
- ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का माल का बीमा करवाने पर जोर :
बैठक में सूरत टेक्सटाइल गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अन्य व्यवसायियों ने सूरत कपड़ा मंडी से देसावर मंडियों में भेजे जाने वाले माल का इंस्युरेंस (बीमा) अवश्य करवाकर ट्रांसपोर्ट बुकिंग में भेजने पर जोर दिया। इस संबंध में पदाधिकारियों ने बताया कि जिन व्यापारियों व आढ़तियों ने इंस्यूरेंस पॉलिसी की सुविधा नहीं ले रखी है, उन्हें इसकी व्यवस्था करनी चाहिए। देसावर मंडियों में बीमा रहित माल भेजने का जोखिम लेने से कपड़ा व्यापारी बचे। इसके अलावा वे कैरियर रिस्क की बिल्टी ट्रांसपोर्ट से बनवाएं ताकि ट्रांसपोर्ट्स माल को सुरक्षित पहुंचा सके।
Published on:
02 Dec 2023 09:47 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
