21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT KAPDA MANDI: कपड़ा व्यापार में बरतें सावधानी, पहचान के रेफरेंस की पड़ताल करें

- बढ़ते चीटिंग मामलों पर व्यापारियों ने अपनाया सतर्क रहने का मंत्र : - प्रामाणिक व्यापारी व एजेंसी के नाम पर झांसा देने से नहीं चूकते लोग :

2 min read
Google source verification
SURAT KAPDA MANDI: कपड़ा व्यापार में बरतें सावधानी, पहचान के रेफरेंस की पड़ताल करें

SURAT KAPDA MANDI: कपड़ा व्यापार में बरतें सावधानी, पहचान के रेफरेंस की पड़ताल करें

सूरत. कपड़ा मंडी सूरत में छद्म तरीकों से व्यापारियों के साथ लाखों का माल समेटकर छलावा करने के मामलों में फिर बढ़ोतरी होने लगी है। विशुद्ध एजेंसी व व्यापारियों की पहचान देकर चीटर लोगों की बढ़ती शिकायतों को ध्यान में रख मार्केट सोसायटी व एसोसिएशन ने व्यापारियों को सावधान करने का मोर्चा खोल दिया है। हाल ही में एक संगठन के सदस्य कपड़ा व्यापारी के साथ भी इस तरीके की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की गई है।साख व विश्वास के आधार पर सूरत कपड़ा मंडी में लाख से करोड़ रुपए का माल उधारी में देने की पुरानी व्यापारिक परम्परा है। स्थानीय व्यापारी बाहरी कपड़ा मंडियों के व्यापारियों के साथ एजेंट व आढ़तियों की मध्यस्थता से व्यापार करते हैं। धोखाधड़ी की शिकायतें बढ़ने पर व्यापारियों ने एजेंट व आढ़तियों के साथ स्थानीय व्यापारियों की पहचान की मौके पर जाकर पड़ताल का सिलसिला शुरू कर दिया है। इतना होने के बावजूद भी चीटर फर्जी तरीके से साखदार व्यापारियों व एजेंसियों की थोड़ी हेरफेर के साथ पहचान देकर व्यापारी से धोखाधड़ी कर जाते हैं। ऐसे मामले बढ़ने पर अब मार्केट एसोसिएशन व सोसायटियों ने विभिन्न टेक्सटाइल मार्केट्स के व्यापारियों को सावधान व सतर्कता के साथ व्यापार करने की सीख सोशल मीडिया के माध्यम से देना शुरू कर दिया है।

- हाल ही में हुआ ये वाकया :

कोहिनूर टेक्सटाइल मार्केट के एक व्यापारी के यहां चीटर तत्वों ने मुंबई की फर्जी पार्टियों के लिए रिंगरोड कपड़ा बाजार स्थित एक टेक्सटाइल मार्केट्स की एजेंसी व व्यापारी पार्टी की रेफरेंस देकर व्यापार शुरू करने की कोशिश की। व्यापारी ने भी औपचारिक जांच-पड़ताल की तो सबकुछ ठीकठाक मिला और दो महीने में ही 40 लाख रुपए तक का माल दे डाला। अब जब भुगतान की बारी आई तो पहले आज-कल में टालमटोल हुई और बाद में मोबाइल फोन बंद हो गए। उधर, मुंबई की जिस पार्टी के यहां माल मंगवाया गया, उसका भी जीएसटी नंबर सरेंडर कर दुकान तक बंद कर दी गई। इधर, स्थानीय स्तर पर रेफरेंस देने वाले व्यापारी व एजेंसी की पड़ताल की गई तो वे ठीकठाक ही मिले, बस नाम-पते में थोड़ा सा हेर-फेर था। अब इस मामले में कोहिनूर मार्केट के कपड़ा व्यापारी ने पुलिस शिकायत की है।

-न्यू टेक्सटाइल मार्केट सोसायटी ने शुरू की मुहिम :

कपड़ा बाजार में रेफरेंस के नाम पर तरह-तरह से स्थानीय कपड़ा व्यापारियों के साथ हो रही चीटिंग की घटनाओं को ध्यान में रख टेक्सटाइल मार्केट्स सोसायटी व एसोसिएशन ने भी जागरुकता मुहिम शुरू की है। मार्केट सोसायटी ने कपड़ा व्यापारियों को सतर्कता के साथ व्यापार करने की हिदायत देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी कर बताया है कि चीटिंग की बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रख कोई भी नए व्यापारी का हवाला अपने परिचित व विश्वसनीय व्यापारियों से प्रत्यक्ष में लेवें ताकि चीटिंग की घटना से बचा जा सके।

- सतर्कता के साथ व्यापार बेहद जरूरी :

इस तरह की घटनाएं स्थानीय मंडी में कई व्यापारियों के साथ हो रही है। सभी को सतर्कता व सावधानी बरतते हुए कपड़ा व्यापार करना चाहिए। साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन की सभी बैठकों में भी स्थानीय व बाहरी मंडी के व्यापारियों व एजेंसी-आढ़तियों की पहचान की भी प्रत्यक्ष जाकर जांच-पड़ताल के बाद ही व्यापार में आगे बढ़ने की जानकारी दी जाती है।

- सुनील जैन, प्रमुख, साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन