
SURAT KAPDA MANDI: मार्केट में कार्यरत लोगों के रजिस्ट्रेशन व पहचान पत्र पर जोर
सूरत. रिंगरोड कपड़ा बाजार स्थित मिलेनियम टेक्सटाइल मार्केट में कपड़ा व्यापारी के साथ मारपीट मामले में व्यापारियों में नाराजगी बढ़ रही है। मामले की पुलिस से शिकायत भी की गई है, लेकिन अब व्यापारी इस तरह के मामलों का पुनरावर्तन रोकने के उद्देश्य से ठोस योजना बनाने लगे हैं। मार्केट परिसर में व्यापारियों के बीच बुधवार को सभी काम करने वाले लोगों के रजिस्ट्रेशन व पहचान पत्र की औपचारिक चर्चा जोर पर रही।घटना के मुताबिक, दो दिन पहले कमेला दरवाजा स्थित मिलेनियम टेक्सटाइल मार्केट के तीसरे फ्लोर पर ‘जे’ रॉ की एक दुकान के कपड़ा व्यापारी के साथ वहीं काम करने वाले कुछ युवकों ने मारपीट की थी। बाद में अन्य व्यापारियों के बीच-बचाव से आरोपी वहां से निकल गए। कपड़ा व्यापारी से मारपीट के मामले की जानकारी मिलने पर मार्केट के अन्य व्यापारी भी जमा हो गए। बाद में सूचना मिलने पर सलाबतपुरा पुलिस मार्केट पहुंची। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवकों को पकड़ा भी है।
इधर, कपड़ा व्यापारी से मारपीट की घटना से व्यापारियों व व्यापारिक संगठनों में भी नाराजगी है। बुधवार को व्यापारियों में इस संबंध में चल रही चर्चा के मुताबिक, मिलेनियम मार्केट परिसर में जितने भी लोग काम करते हैं, उन सभी का रजिस्ट्रेशन व पहचान पत्र अनिवार्य रूप से बनाया जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
- सोशल मीडिया पर अपील मैसेज वायरल :
मिलेनियम मार्केट में कपड़ा व्यापारी से मारपीट के मामले में बुधवार को एक अपील मैसेज वायरल हुआ। इसमें बताया कि यह घटना सबक के समान है और व्यापारियों में एकता जरूरी है। मार्केट परिसर में कारीगरों की मोनोपॉली नहीं हो सकती। ऐसी मानसिकता वालों पर कार्रवाई जरूरी है। मार्केट के सभी व्यापारी मार्केट परिसर में विभिन्न काम करने वाले सभी लोगों के रजिस्ट्रेशन व अनिवार्य रूप से पहचान पत्र रखे जाने की मांग के संबंध में प्रबंधन कार्यालय में पत्र भेजे।
- ऐसी घटनाओं पर रोकथाम जरूरी :
मिलेनियम मार्केट में व्यापारी के साथ मारपीट निंदनीय है। व्यापारियों में रोष है। मार्केट एसोसिएशन व्यापारियों को एकजुट करने के उद्देश्य से नियमित बैठक में ठोस योजना बनाकर मार्केट प्रबंधन कार्यालय को सौंपेंगी। भविष्य में उस योजना के मुताबिक ही कारीगर यहां काम कर सकेंगे।
- कमलेश जैन, कपड़ा व्यापारी, मिलेनियम मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन
Published on:
18 Oct 2023 09:12 pm

बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
