18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT KAPDA MANDI: प्रोसेसर्स एसोसिएशन को पलसाणा संगठन ने भेजा पत्र

-दीपावली अवकाश की मांग

2 min read
Google source verification
SURAT KAPDA MANDI: ट्रेडर्स और प्रोसेसर्स में दिखने लगा व्यापारिक तनाव

SURAT KAPDA MANDI: ट्रेडर्स और प्रोसेसर्स में दिखने लगा व्यापारिक तनाव

सूरत. कलर-केमिकल और कोयले के लगातार बढ़ते दामों की वजह से कपड़ा उद्योग पर पड़ रहे प्रतिकूल असर के मद्देनजर सचिन टैक्सटाइल प्रोसेसर्स वेलफेयर एसोसिएशन की दीपावली वैकेशन की मांग में सोमवार को गुजरात इको टैक्सटाइल पार्क, सीईटीपी, पलसाणा भी शामिल हो गया है। पलसाणा में सक्रिय 26 टैक्सटाइल इंडस्ट्रीज के इस संगठन ने साउथ गुजरात टैक्सटाइल प्रोसेसर्स एसोसिएशन को पत्र लिखकर एक से 30 नवम्बर तक दीपावली वैकेशन के साथ-साथ जॉबचार्ज की दर में बढ़ोत्तरी की मांग रखी है। बताया है कि इस संबंध में एसजीटीपीए की अहम बैठक मंगलवार शाम को होगी।
कपड़ा उद्योग के लिए बेहद जरूरी कलर-केमिकल व कोयले की दर में पिछले समय में 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है और इससे शहर में सचिन, पांडेसरा, कड़ोदरा, पलसाणा क्षेत्र में स्थापित कपड़ा मिलों के संचालन में मुश्किलें खड़ी हो गई है। कलर-केमिकल व कोयले की बढ़ती दरों को ध्यान में रख मिल मालिकों की ओर से कपड़ा व्यापारियों को जॉबचार्ज की बढ़ी हुई दर के पत्र लगातार भेजे जा रहे हैं। मिल मालिक अब इससे भी एक कदम आगे बढऩे का निश्चय करते हुए एक से 30 नवम्बर तक दीपावली वैकेशन रख मिल बंदी का मानस बना रहे हैं। सचिन टैक्सटाइल प्रोसेसर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने एक माह के दीपावली वैकेशन पर सहमति बनाने का प्रयास किया और इसमें कई सदस्य मिलमालिकों की मंजूरी भी मिली है और अब इस कड़ी में पलसाणा के गुजरात इको टैक्सटाइल पार्क, सीईटीपी की 26 टैक्सटाइल इंड़स्ट्री भी शामिल हो गई है। इनकी ओर से मंगलवार को साउथ गुजरात टैक्सटाइल प्रोसेसर्स एसोसिएशन को पत्र लिखकर एक से 30 नवम्बर तक एक माह के दीपावली वैकेशन के अलावा एक अक्टूबर से 25 से 50 पैसा जॉबचार्ज बढ़ाने की मांग की है। इसके अलावा डिस्काउंट व क्रेडिट पीरियड के संबंध में भी आवश्यक मांग की गई है। बताया है कि इस संबंध में मंगलवार शाम साउथ गुजरात टैक्सटाइल प्रोसेसर्स एसोसिएशन की आवश्यक बैठक में निर्णय की संभावना है।