
SURAT KAPDA MANDI: दूधिया रोशनी से जगमगाएगी मार्केट की गलियां
सूरत. अब यह संयोग ही कहा जा सकता है मगर है दिलचस्प कि सूरत कपड़ा मंडी के बाजार क्षेत्र में दस साल में पहली बार ड्रेनेजलाइन की साफ-सफाई, दस साल बाद ही व्यापारिक संगठन की चुनाव प्रक्रिया और इतने ही साल बाद मार्केट क्षेत्र में रोशनी की व्यवस्था में बदलाव आएगा। श्रीसालासर हनुमान प्रवेशद्वार से महावीर मार्केट और महावीर मार्केट से सांईदर्शन मार्केट क्षेत्र का निरीक्षण बुधवार को मनपा अधिकारियों ने कपड़ा व्यापारियों व क्षेत्रीय पार्षद की मौजूदगी में किया।
सूरत कपड़ा मंडी के रिंगरोड कपड़ा बाजार के अलावा श्रीसालासर कपड़ा बाजार व मोटी बेगमवाड़ी कपड़ा बाजार में कई बुनियादी सुविधाओं में वर्षों से कोई फेरबदल नहीं हुआ है। इन्हीं में ड्रेनेजलाइन, लाइट व्यवस्था आदि शामिल है। इस संबंध में पिछले दिनों व्यापारिक संगठन साउथ गुजरात टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने क्षेत्रीय पार्षद व सूरत मनपा आरोग्य समिति के वाइस चेयरमैन विजय चौमाल को जानकारी दी थी। इस बारे में एसोसिएशन के सदस्य व गुडलक मार्केट के सचिव दिनेश कटारिया ने बताया कि कई वर्ष बीतने के बाद भी कोयली खाड़ी किनारे स्थित श्रीसालासर हनुमान मार्ग स्थित टैक्सटाइल मार्केट्स की ड्रेनेजलाइन की साफ-सफाई नहीं की गई थी और क्षेत्र की लाइट व्यवस्था में भी बदलाव नहीं हो पाया था। इन मुद्दों की शिकायत क्षेत्रीय पार्षद विजय चौमाल से की गई थी। इसके बाद बुधवार सुबह पार्षद चौमाल मनपा अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और व्यापारियों की मौजूदगी में आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान पार्षद विजय चौमाल, ट्वेल्थ एवेन्यू सोसायटी के दिनेश भोगर, दिनेश कटारिया आदि कपड़ा व्यापारी व मनपा अधिकारी मौजूद थे।
-यह होगा व्यवस्था में बदलाव
बुधवार को किए गए निरीक्षण व सर्वे के मुताबिक महानगरपालिका का लाइट एंड फायर विभाग श्रीसालासर कपड़ा बाजार में अभी तक फुटपाथ पर लगे पोल हटाकर डिवाइडर के बीच लगाएगा। श्रीसालासर हनुमान प्रवेशद्वार से महावीर मार्केट व महावीर मार्केट से सांईदर्शन मार्केट तक 30-30 मीटर की दूरी पर थ्री-लेम्प टाइप की एलईडी के पोल लगाए जाएंगे। निरीक्षण व सर्वे के बाद खर्च एस्टीमेट बनाकर जल्द ही यह कार्य कपड़ा बाजार क्षेत्र में महानगरपालिका प्रशासन की ओर से प्रारम्भ किया जाएगा।
-ब्यूटीफिकेशन पर भी रहेगा जोर
सूरत कपड़ा मंडी में देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के कपड़ा व्यापारी पहुंचते है और उनके बीच सूरत महानगरपालिका व सूरत कपड़ा मंडी की खुबसूरती को बनाए रखने के लिए क्षेत्र में ब्यूटीफिकेशन भी किया जाएगा। श्रीसालासर हनुमान प्रवेशद्वार को आकर्षक रोशनी से शृंगारित करने व डिवाइडर के बीच हाईमैक्स लाइट भी निश्चित दूरी पर लगाई जाएगी। इसके अलावा डिवाइडर के बीच खाली जगह में मार्केट क्षेत्र की सुंदरता को बढ़ाने के लिए फुलवारी भी लगाने की बातचीत बुधवार को की गई है।
-लिखा है पत्र
लिंबायत जोन के कार्यपालक इंजीनियर को श्रीसालासर हनुमान प्रवेशद्वार से सांईदर्शन मार्केट तक 18 मीटर चौड़े रोड पर लाइट व्यवस्था में बदलाव के लिए पत्र लिखा है। खाड़ी किनारे स्थित ड्रेनेजलाइन की साफ-सफाई क्षेत्र में पहले से ही जारी है।
विजय चौमाल, क्षेत्रीय पार्षद व वाइस चेयरमैन, मनपा आरोग्य समिति
-दस साल से पड़ी है ज्यों की त्यों
सूरत कपड़ा मंडी में मानों दस साल से जाम पड़ी व्यवस्थाओं में बदलाव का दौर इन दिनों शुरू हो गया सा लगता है। पहली बार क्षेत्रीय व्यापारिक संगठन साउथ गुजरात टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के चुनाव इन दिनों जारी है। इसी तरह से ड्रेनेजलाइन की साफ-सफाई भी व्यापारियों के मुताबिक दस साल बाद ही क्षेत्र में की जा रही है। इसके बाद अब मार्केट क्षेत्र की रोशनी व्यवस्था में भी दस साल बाद बदलाव आने की गुंजाइश बुधवार को अधिकारियों के निरीक्षण व सर्वे कार्य के बाद पैदा हो गई है।
Published on:
30 Jun 2021 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
