
SURAT KAPDA MANDI: गुड्स रिटर्न मामले में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से बैठक
सूरत. सूरत कपड़ा मंडी के हजारों व्यापारियों की बड़ी समस्या गुड्स रिटर्न मामले में सोमवार को सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन ने ेएक बैठक में सूरत टैक्सटाइल गुड्स ट्रंांसपोर्ट एसोसिएशन के साथ आवश्यक बातचीत की है।
बैठक के संदर्भ में एसएमए के प्रमुख नरेंद्र साबू ने बताया कि सूरत कपड़ा मंडी की विकट समस्या गुड्स रिटर्न है और रोजाना सैकड़ों की संख्या में पार्सल अन्य मंडियों से वापस सूरत आते हैं। इस पर रोकथाम और सुखद समाधान के सिलसिले में सोमवार को सूरत टैक्सटाइल गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से एसएमए के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष युवराज देसले को बताया गया कि यह समस्या सूरत कपड़ा मंडी के लिए विकट है और इससे व्यापारियों को बड़े पैमाने पर आर्थिक नुकसान हो रहा है और व्यापार प्रक्रिया भी बाधित हो रही है। बैठक में एसएमए के प्रतिनिधिमंडल में शामिल अशोक गोयल, अशोक अग्रवाल, दुर्गेश टिबड़ेवाल आदि ने बताया कि गुड्स रिटर्न व्यापार का ही हिस्सा है, लेकिन यह सूरत कपड़ा मंडी के व्यापारी की सहमति से हो तो इस आर्थिक नुकसान से बड़ी कमी आ सकती है।
एसएमए प्रतिनिधिमंडल की बात पर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष युवराज देसले ने सभी ट्रांसपोर्ट्र्स की बैठक बुलाकर सहमति पत्र के लिए सर्कुलर निकाले जाने का आश्वासन दिया और बताया कि स्थानीय व्यापारी माल का बीमा करवाकर भेजें ताकि आपदा में उन्हें क्लेम आसानी से मिल सकें।
Published on:
02 Nov 2020 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
