scriptSURAT KAPDA MANDI: नई गाइडलाइन को व्यापारी संगठनों ने बताया काला कानून | SURAT KAPDA MANDI: Merchants Laws Explain New Guidelines | Patrika News
सूरत

SURAT KAPDA MANDI: नई गाइडलाइन को व्यापारी संगठनों ने बताया काला कानून

मार्केट पदाधिकारियों के खिलाफ सजा का प्रावधान, विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने बैठक में जताया असंतोष

सूरतJan 06, 2021 / 09:21 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT KAPDA MANDI: नई गाइडलाइन को व्यापारी संगठनों ने बताया काला कानून

SURAT KAPDA MANDI: नई गाइडलाइन को व्यापारी संगठनों ने बताया काला कानून

सूरत. शहर में आग लगने की घटनाओं पर रोकथाम के लिए सूरत महानगरपालिका के दमकल विभाग की नई फायर सैफ्टी पॉलिसी पर रिंगरोड कपड़ा बाजार के व्यापारिक संगठनों ने गहरी नाराजगी जाहिर की है। 44 शर्तों की नई गाइडलाइन के विरोध में बुधवार को सूरत कपड़ा मंडी के व्यापारिक संगठनों की आवश्यक बैठक रिंगरोड पर सूरत टैक्सटाइल मार्केट के बोर्डरूम में बुलाई गई थी।
बैठक में सूरत कपड़ा मंडी के कई व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी व्यापारी मौजूद थे और उन्होंने एक सुर में सूरत महानगरपालिका के दमकल विभाग की नई फायर सैफ्टी पॉलिसी का विरोध किया है। प्रतिनिधि व्यापारियों ने बताया कि मनपा प्रशासन ने तय किया है कि नई फायर सैफ्टी पॉलिसी की 44 शर्तों वाली गाइडलाइन को पूरा करने पर ही टैक्सटाइल मार्केट प्रबंधन व एसोसिएशन को एनओसी मिलेगी। उक्त गाइडलाइन के मुताबिक मार्केट परिसर में आग लगने की दुर्घटना होने पर फायर सिस्टम का काम नहीं करने पर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए पूरे घटनाक्रम का दोषी मार्केट प्रबंधन अथवा एसोसिएशन को नई पॉलिसी में बनाया जा रहा है। नई पॉलिसी में इतना ही नहीं बल्कि मार्केट प्रबंधन व एसोसिएशन के पदाधिकारियों के लिए सजा का प्रावधान भी किया गया है। बैठक में व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि व्यापारियों ने इस नई फायर सैफ्टी पॉलिसी को काला कानून के समान बताते हुए गहरी नाराजगी जाहिर की है। बैठक के दौरान सूरत कपड़ा मंडी के व्यापारिक संगठन साउथ गुजरात टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन, सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन, सूरत टैक्सटाइल मार्केट सोसायटी समेत अन्य व्यापारिक संगठन के पदाधिकारी व अन्य सदस्य कपड़ा व्यापारी मौजूद थे।
-विरोध में यह किया निर्णय

सूरत टैक्सटाइल मार्केट के बोर्डरूम में आयोजित बैठक की अध्यक्षता चेम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष आशीष गुजराती ने की और तय किया गया कि सूरत कपड़ा मंडी के सभी व्यापारिक संगठन एकजुट होकर इस काले कानून का विरोध करेंगे। आगामी दिनों में व्यापारिक संगठन गुजरात सरकार, सूरत महानगरपालिका, दमकल विभाग को ज्ञापन सौंपकर नई फायर सैफ्टी पॉलिसी के प्रति नाराजगी जाहिर करेंगे।
-यह हुआ था मामला

पिछले दिनों रिंगरोड पर कमेला दरवाजा के निकट अम्बाजी टैक्सटाइल मार्केट परिसर में आग लग गई थी और महानगरपालिका के दमकल विभाग ने कार्रवाई करते हुए सैकड़ों दुकानें सील कर दी थी। फायर सैफ्टी पॉलिसी की गाइडलाइन पालन के अभाव में सील की गई दुकानों को फिर से खुलवाने व एनओसी दिलवाने के लिए कुछ दिनों से रिंगरोड कपड़ा बाजार में व्यापारिक संगठनों की ओर से कवायद चल रही थी।

Hindi News / Surat / SURAT KAPDA MANDI: नई गाइडलाइन को व्यापारी संगठनों ने बताया काला कानून

ट्रेंडिंग वीडियो