18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT KAPDA MANDI: नई कार्यकारिणी गठित, कई प्रस्ताव पारित!

-सूरत आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन के आजीवन सदस्यों ने बुलाई सभा -सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन की बैठक में फोस्टा चुनाव मामले में मुखर हुए कपड़ा व्यापारी

2 min read
Google source verification
SURAT KAPDA MANDI: नई कार्यकारिणी गठित, कई प्रस्ताव पारित!

SURAT KAPDA MANDI: नई कार्यकारिणी गठित, कई प्रस्ताव पारित!

सूरत. सूरत कपड़ा मंडी के व्यापारिक संगठन सूरत आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन के आजीवन सदस्यों की रविवार को आयोजित सामान्य सभा में कई बड़े उलटफेर के निर्णय किए गए हैं। नानपुरा स्थित समृद्धि हॉल में सुबह आयोजित सामान्य सभा में नई कार्यकारिणी का गठन कर कई प्रस्ताव पारित किए गए हैं।
रिटायर्ड जज सीडी पटेल की अध्यक्षता में आयोजित साधारण सभा में सूरत आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन के अध्यक्ष व मंत्री समेत अन्य कार्यकारिणी सदस्यों को पद व सदस्यता से बर्खास्त कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। सामान्य सभा के दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने कुल नौ प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए। इनमें 16 सदस्यीय नई कार्यकारिणी व 5 पदाधिकारियों समेत 21 सदस्यीय कार्यकारिणी के गठन के अलावा पूर्व अध्यक्षों को संरक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई। सभा में बताया कि नई कार्यकारिणी का कार्यकाल 31 मार्च 2023 तक रहेगा। सभा में पारित अन्य प्रस्ताव में कार्यालय का कब्जा लेने, कागज-दस्तावेज, ऑडिट रिपोट्र्स, लेटरहैड, स्टाम्प सौंपने तथा सभी आजीवन सदस्यों के फार्म की जांच शामिल है। सभा में पारित अन्य प्रस्तावों में बैंक खाता, सूरत आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन की मिलेनियम मार्केट में संपत्ति व उसका किराया, ऑडीटर की नियुक्ति, कंपनी एक्ट में संशोधन के साथ पंजीकरण, मौजूदा चुनाव प्रक्रिया असंवेधानिक आदि शामिल रहे। सूरत आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन के आजीवन सदस्यों की ओर से बुलाई गई साधारण सभा के दौरान बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद थे।

सूरत कपड़ा मंडी के सभी मार्केट्स करें बहिष्कार


सूरत. सूरत कपड़ा मंडी के व्यापारिक संगठन फैडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के सात साल से लंबित चुनाव लोकतंत्र का गला घोंटने के समान है। फोस्टा चुनाव नहीं होने की स्थिति में सभी टेक्सटाइल मार्केट्स को व्यापारिक संगठन का बहिष्कार करना चाहिए। इस आशय की जानकारी रविवार को सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन की बैठक में कपड़ा व्यापारियों ने दी। बैठक में व्यापारियों ने बताया कि सूरत कपड़ा मंडी के पुराने व्यापारिक संगठन के चुनाव नहीं करवाए जाने के पीछे की मंशा समझ से परे है, इससे फोस्टा व सभी पदाधिकारियों की छवि खराब होती है। संगठन को जल्द से जल्द चुनाव करवाने चाहिए और फोस्टा चुनाव के अभाव में सूरत कपड़ा मंडी के सभी मार्केट्स को सम्पूर्ण रूप से इस संगठन का बहिष्कार करना चाहिए। बैठक के दौरान फोस्टा के सभी पदाधिकारियों को सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना भी की गई। सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन की साप्ताहिक व्यापारिक बैठक में पूरे वर्ष के दौरान की गई गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी गई और इस मौके पर जय महावीर मार्केट के अध्यक्ष कुलदीप केजरीवाल ने साइबर क्राइम से बचने की सभी को जरूरी सीख भी दी। बैठक के दौरान एसोसिएशन के नरेंद्र साबू, अशोक गोयल, आत्माराम बाजारी, दुर्गेश टिबडेवाल, मनोज अग्रवाल, केवल असीजा, अरविंद जैन, भरतभाई, संजय अग्रवाल, रामकिशोर बजाज समेत अन्य कई व्यापारी मौजूद थे।