
SURAT KAPDA MANDI: सर्वसम्मति से तय होंगे भुगतान संबंधित निर्णय
सूरत. फैडरेशन ऑफ गुजरात वीवर्स वेलफेयर एसोसिएशन की धाराधोरण जागृति अभियान के तहत जरूरी बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में व्यापारिक नीति-नियम (भुगतान संबंधित) शहर व आसपास के औद्योगिक क्षेत्र में सक्रिय वीवर्स संगठनों की सर्वसम्मति से तय करने का निश्चय किया गया। इसके अलावा मेंबरशिप आईडी कार्ड, धाराधोरण जागृति अभियान आदि विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।बैठक की जानकारी में फोग्वा के प्रमुख अशोक जीरावाला ने बताया कि सूरत कपड़ा मंडी में अनियमित उधारी से वीविंग इंडस्ट्री को सुरक्षित रखने के लिए धाराधोरण जागृति अभियान जारी है। अभियान के तहत शहर व आसपास स्थित लसकाणा, सायण, जोलवा, लिंबायत, कापोदरा, कीम-पीपोदरा, बमरोली, पांडेसरा, उंभेळ-परब आदि क्षेत्र में वीवर्स संगठनों के साथ बातचीत का दौर जारी है। मंगलवार शाम सहारा दरवाजा के निकट ग्लोबल मार्केट स्थित फोग्वा कार्यालय में जरूरी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शहर व आसपास के औद्योगिक क्षेत्र स्थित वीवर्स संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में आपसी बातचीत के बाद तय किया गया कि धाराधोरण (व्यापारिक भुगतान संबंधी नीति-नियम) मामले में एक बार सभी वीवर्स एसोसिएशन निजी स्तर पर बातचीत कर धाराधोरण तय करेगी। इस सिलसिले में जल्द ही बैठकों का दौर शुरू किया जाएगा। उसके बाद फैडरेशन ऑफ गुजरात वीवर्स वेलफेयर एसोसिएशन सभी वीवर्स संगठनों के साथ सर्वसम्मति से इस बारे में ठोस निर्णय लेगी।
-ब्रोकर से भरवाएंगे खास तरह का फार्म
मंगलवार शाम बैठक में ब्रोकर एप्लीकेशन फार्म के बारे में भी सदस्य वीवर्स को जानकारी दी गई। इसमें बताया कि सभी ब्रोकर्स को फोग्वा के साथ पंजीकृत किया जा रहा है। फार्म में ब्रोकर्स की कई जरूरी जानकारियां संग्रहित की जा रही है। इसके अलावा ब्रोकर्स को पांच वीवर्स की रेफ्रेंस भी फार्म में भरकर देनी रहेगी। फार्म में ब्रोकर्स का रेफ्रेंस देने वाले वीवर्स को भी अपनी जानकारी देनी होगी।
Published on:
07 Feb 2023 09:04 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
