26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT KAPDA MANDI: बैठक में बनाई योजना, समितियों का होगा गठन

-ब्रोकर्स, इन्वेस्टर्स व व्यापारियों की अयोध्या टेक्सटाइल मार्केट व मॉल का मामला गरमाया

2 min read
Google source verification
SURAT KAPDA MANDI: बैठक में बनाई योजना, समितियों का होगा गठन

SURAT KAPDA MANDI: बैठक में बनाई योजना, समितियों का होगा गठन

सूरत. सूरत कपड़ा मंडी के तेजी से विकसित हो रहे सारोली कपड़ा बाजार में अधूरे टेक्सटाइल मार्केट्स प्रोजेक्ट मामले में ब्रोकर्स, इन्वेस्टर्स व व्यापारियों की गतिविधि लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को क्षेत्र के अयोध्या टेक्सटाइल मार्केट व टेक्सटाइल मॉल में फंसी रकम के सिलसिले में परवत पाटिया स्थित डॉ. अम्बेडकर वनवासी कल्याण ट्रस्ट, नरेंद्र पंचासरा परिसर में सारोली ब्रोकर्स व व्यापारी संघर्ष समिति की बैठक रखी गई। बैठक में क्षेत्र के आधे-अधूरे प्रोजेक्ट वाले सभी मार्केट्स में ब्रोकर्स, इन्वेस्टर्स व व्यापारियों की विभिन्न समितियों का गठन कर संघर्ष को आगे बढ़ाए जाने पर सहमति बनाई गई।
सारोली कपड़ा बाजार क्षेत्र में गत पांच-सात वर्षों में पांच-छह दर्जन नए टेक्सटाइल मार्केट्स के प्रोजेक्ट तैयार हुए थे, इनमें से कुछ का निर्माण पूरा हुआ तो कई मार्केट्स आधे-अधूरे निर्मित है। इसके अलावा कुछ मार्केट्स की तो नींव ही रखी गई थी और ब्रोकर्स, इन्वेस्टर्स व व्यापारियों ने इन प्रोजेक्ट में बड़ी रकम का निवेश किया था। सारोली क्षेत्र में कई मार्केट्स के प्रोजेक्ट अधूरे हैं और बिल्डर उन्हें पूरा नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा ना ही निवेश की गई रकम लौटा रहे हैं। ऐसी स्थिति में पिछले दिनों ही सारोली ब्रोकर्स व व्यापारी संघर्ष समिति का गठन किया गया। संघर्ष समिति के गठन के बाद निवेशक ब्रोकर्स, इन्वेस्टर्स व व्यापारियों की पहली आमसभा गत 12 सितम्बर को विकास लॉजिस्टिक मार्केट में रखी गई थी। इस बैठक में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे। इसके बाद दूसरी बड़ी बैठक सोमवार को अयोध्या टेक्सटाइल मार्केट व मॉल के मामले में परवत पाटिया स्थित डॉ. अम्बेडकर वनवासी कल्याण ट्रस्ट, नरेंद्र पंचासरा परिसर में रखी गई। बैठक में संघर्ष समिति के सदस्यों ने बताया कि सारोली कपड़ा बाजार के अधूरे टेक्सटाइल मार्केट्स प्रोजेक्ट में सैकड़ों निवेशकों की बड़ी रकम फंसी हुई है। इन प्रोजेक्ट के बिल्डर इन्वेस्टर्स, ब्रोकर्स व व्यापारियों को ना तो प्रोजेक्ट पूरा कर दुकानों का कब्जा दे रहे हैं और ना ही उनकी रकम वापस लौटा रहे हैं। ऐसी स्थिति में संघर्ष समिति ने अधूरे प्रोजेक्ट की इन्वेस्टर्स, ब्रोकर्स व व्यापारियों की लिखित शिकायतें संग्रहित करना शुरू किया है। इन शिकायतों के आधार पर प्रोजेक्ट मुताबिक समितियों का गठन किया जा रहा है। बैठक में समिति के रमेश कामरा, राजेंद्र भंसाली, महेंद्र पटेल, रोनक कांकरिया, हरीश परिहार, कृष्णमुरारी समेत अन्य कई सदस्य मौजूद थे।
-30 सदस्यीय समिति का हुआ गठन
अयोध्या टेक्सटाइल मार्केट व मॉल में निवेश करने वाले ब्रोकर्स, इन्वेस्टर्स व व्यापारियों की 30 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। अब यह समिति व सारोली ब्रोकर्स व व्यापारी संघर्ष समिति मिलकर आगे की योजना तैयार करेंगे। पिछले दिनों इसी मार्केट के बिल्डर ने निवेशक महिला के साथ बदसलूकी की थी और मामला पुणा पुलिस थाने में पहुंचा था। सोमवार को हुई बैठक के दौरान महिला के पिता ने बताया कि वे संघर्ष समिति के साथ है। बैठक में अन्य निवेशकों ने भी खुलकर अपनी बात रखी।