
SURAT KAPDA MANDI: प्रोसेसर्स डिस्काउंट नहीं अब व्यापारियों को देंगे क्रेडिट नोट
सूरत. कपड़ा उद्योग के अहम घटक साउथ गुजरात टेक्सटाइल प्रोसेसर्स एसोसिएशन ने सोमवार को आवश्यक बैठक में पिछले व्यापारिक नीति-नियम (धाराधोरण) में थोड़े फेरफार के साथ ट्रेडर्स को डिस्काउंट की जगह क्रेडिट नोट देने का निर्णय किया है। इसके अलावा प्रोसेसिंग चार्ज का पैमेंट 30 दिन में ही लेने व 60 दिन बाद ब्याज समेत भुगतान के फैसले पर प्रोसेसर्स एसोसिएशन बैठक में अडिग रही है।
साल 2022 की शुरुआत से ही मंदी के हिचकौले खाती सूरत कपड़ा मंडी के कपड़ा कारोबार में थोड़ी गर्माहट पिछले दिनों साउथ गुजरात टेक्सटाइल प्रोसेसर्स एसोसिएशन के जारी परिपत्र से आई थी। इस परिपत्र में प्रोसेसर्स एसोसिएशन ने एक दिसम्बर से प्रोसेसिंग चार्ज के 30 दिन के पैमेंट पर कोई डिस्काउंट नहीं देने और 30 दिन से 60 दिन के बीच में पैमेंट पर 24 प्रतिशत ब्याज वसूलने की जानकारी दी थी। प्रोसेसर्स एसोसिएशन के इस निर्णय को सूरत कपड़ा मंडी के व्यापारिक संगठनों ने व्यापार विरोधी मानते हुए इस पर कड़ा एतराज जताया था। व्यापारिक संगठनों के बढ़ते विरोध के बीच एक व्यापारिक संगठन ने तो 16 दिसम्बर से मार्केट क्षेत्र में मिलों की फिनिश डिलीवरी रोक देने तक की चेतावनी दे डाली थी। सूरत कपड़ा मंडी के व्यापारियों के बढ़ते विरोध के बीच साउथ गुजरात टेक्सटाइल प्रोसेसर्स एसोसिएशन ने सोमवार शाम पांडेसरा स्थित कार्यालय में आवश्यक बैठक रखी। एसोसिएशन पदाधिकारियों की बैठक के बाद प्रोसेसर्स एसोसिएशन के प्रमुख जितेंद्र वखारिया ने बताया कि प्रोसेसिंग इंडस्ट्री की स्थिति को ध्यान में रख व्यापार नियम (धाराधोरण) के बारे में एसोसिएशन पदाधिकारियों ने बैठक के दौरान आवश्यक चर्चा की। इसमें तय किया गया कि प्रोसेसर्स एसोसिएशन के पूर्व निर्णय के मुताबिक कोई भी इकाई बिल में डिस्काउंट नहीं देगी और प्रोसेसिंग चार्ज का बिल किसी भी प्रकार के डिस्काउंट बगैर ही बनाना रहेगा। डिस्काउंट के संदर्भ में प्रोसेसर्स अपनी पार्टियों (ट्रेडर्स) के साथ चर्चा कर तय करेंगे और उसके मुताबिक व्यापारियों को क्रेडिट नोट दे सकते हैं। यह क्रेडिट नोट बिल का पैमेंट होने के बाद ही जारी किया जा सकता है। इसके अलावा प्रोसेसिंग चार्ज का पैमेंट 30 दिन में ही लेना रहेगा और 60 दिन के बाद पैमेंट करने पर अनिवार्य रूप से ब्याज लिया जाएगा, इसमें कोई रियायत नहीं दी जाएगी।
-सारोली के व्यापारिक संगठन ने भी दी चेतावनी
उधर, सारोली कपड़ा बाजार के व्यापारिक संगठन माइक्रो एंड रोटो व्यापार संगठन व गारमेंट व्यापार संगठन ने भी सोमवार शाम एक विज्ञप्ति जारी कर 16 दिसम्बर से फिनिश डिलीवरी नहीं लेने की चेतावनी दी है। विज्ञप्ति में बताया कि संगठन से जुड़े सभी कपड़ा व्यापारी प्रोसेसर्स एसोसिएशन के एक दिसम्बर से लागू होने वाले नए व्यापार नियम (धाराधोरण) का विरोध करते हैं। जो प्रोसेस हाउस पुराने सिस्टम से काम करना चाहते हैं, उन्हीं के साथ व्यापारी काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके अलावा जो भी प्रोसेस हाउस नए व्यापार नियम (धाराधोरण) के साथ काम करना चाहते हैं वो संगठन से जुड़े व्यापारियों का माल प्रोसेस नहीं करें। प्रोसेसर्स एसोसिएशन 15 दिसम्बर तक व्यापार नियम (धाराधोरण) वापस लें अन्यथा 16 दिसम्बर से मार्केट में फिनिश डिलीवरी लेना बंद की कर दी जाएगी।
Published on:
12 Dec 2022 08:55 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
