24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT KAPDA MANDI: एसजीटीटीए की पहली बोर्ड मीटिंग, सुनील जैन को मिली कमान

हाल ही में सर्वसम्मति से सम्पन्न हुए साउथ गुजरात टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के चुनाव के बाद सूरत कपड़ा मंडी के इस व्यापारिक संगठन की कमान मंगलवार को सर्वसम्मति से सुनीलकुमार जैन को सौंपी

less than 1 minute read
Google source verification
SURAT KAPDA MANDI: एसजीटीटीए की पहली बोर्ड मीटिंग, सुनील जैन को मिली कमान

SURAT KAPDA MANDI: एसजीटीटीए की पहली बोर्ड मीटिंग, सुनील जैन को मिली कमान

सूरत. हाल ही में सर्वसम्मति से सम्पन्न हुए साउथ गुजरात टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के चुनाव के बाद सूरत कपड़ा मंडी के इस व्यापारिक संगठन की कमान मंगलवार को सर्वसम्मति से सुनीलकुमार जैन को सौंपी गई है। एसोसिएशन की चुनाव प्रक्रिया के बाद पहली बोर्ड मीटिंग मंगलवार शाम को कोहिनुर टैक्सटाइल हाउस स्थित संस्था कार्यालय में आयोजित की गई।
साउथ गुजरात टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के चुनाव गत दिनों ही सर्वसम्मति से सम्पन्न हुए थे और इसमें सभी 21 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। बोर्ड सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचन के बाद पहली बोर्ड मीटिंग मंगलवार को संस्था कार्यालय में बुलाई गई और इसमें सभी 21 नवनिर्वाचित सदस्य मौजूद रहे। मीटिंग की शुरुआत में कार्यकारी अध्यक्ष सांवरप्रसाद बुधिया ने साउथ गुजरात टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन को सूरत कपड़ा मंडी व व्यापारी वर्ग के हित में कार्यरत रहने की अपेक्षा जताने के साथ सभी को बधाई दी। इसके बाद साउथ गुजरात टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के नए अध्यक्ष का नाम अरविंद वैद ने सुनीलकुमार जैन के रूप में प्रस्तावित किया और मोहन अरोरा के समर्थन के बाद सभी ने सर्वसम्मति से स्वीकारा। अध्यक्ष पद जैन की सर्वानुमति से नियुक्ति के बाद सचिव पद के लिए सचिन अग्रवाल व कोषाध्यक्ष के रूप में सुरेंद्र जैन के नाम को स्वीकृति प्रदान की गई। एसोसिएशन की बोर्ड मीटिंग में संतोष माखरिया, सुनील मित्तल, प्रदीप केजरीवाल, विनोद अग्रवाल, सांरग जालान, हंसराज जैन, नितिन गर्ग, अजय मारू, महेश जैन, आशीष मल्होत्रा, प्रदीप खंडेलवाल, नीरज अग्रवाल, अनिल चंदेलिया, छगनलाल राजपुरोहित, प्रहलाद गर्ग और खेमकरण शर्मा उपस्थित थे।