25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT KAPDA MANDI: तकनीक और वस्त्र वैरायटी की ऊंचाइयों को छूती सूरत कपड़ा मंडी

- फैशन इंडस्ट्री के लगातार बदलते दौर में बेहतर क्वालिटी के फैब्रिक्स का उत्पादन भी आर्ट सिल्क सूरत कपड़ा मंडी में खूब ब?ा- एंब्रॉयडरी व अन्य तरह की मशीनों के माध्यम से कपड़े की खूबसूरती बढ़ाने में भी कपड़ा मंडी है अव्वल

less than 1 minute read
Google source verification
SURAT KAPDA MANDI: तकनीक और वस्त्र वैरायटी की ऊंचाइयों को छूती सूरत कपड़ा मंडी

SURAT KAPDA MANDI: तकनीक और वस्त्र वैरायटी की ऊंचाइयों को छूती सूरत कपड़ा मंडी

सूरत. एशिया की सबसे बड़ी सूरत कपड़ा मंडी का दायरा कपड़ा उद्योग के क्षेत्र में लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते दौर में सूरत कपड़ा मंडी देश और दुनिया में केवल आर्ट सिल्क के नाम पर जानी पहचानी जाती थी, लेकिन अब यह परिदृश्य बदल चुका है। सूरत कपड़ा मंडी में बेहतर वस्त्र वैरायटी का उत्पादन भी बड़े पैमाने पर होने लगा है। इन फैब्रिक्स पर फिर चार चांद एंब्रॉयडरी व अन्य तरह की मशीनों के माध्यम से लगाने में सूरत कप?ा मंडी के व्यापारियों का कोई सानी नहीं है। बीते दौर की बात करें तो सूरत कपड़ा मंडी में 90 फ़ीसदी से ज्यादा आर्ट सिल्क सिंथेटिक वस्त्र आइटम की बिक्री ही देशभर में होती थी। वस्त्र परिधान में जिस तरह से फैशन इंडस्ट्री ने अपने कदम बढ़ाए वैसे-वैसे सूरत कपड़ा उद्योग ने भी इस दिशा में अपने को आगे बढ़ाया है। आज स्थिति यह है कि देशभर में उत्पादित वस्त्र व वैरायटी सूरत कपड़ा मंडी में आसानी से देखी जा सकती है। इसमें फिर बांग्लादेश की जुट साड़ी हो या भागलपुर का लिनन अथवा बनारस का प्योर। उच्च स्तरीय फैब्रिक्स की दिशा में सूरत कपड़ा मंडी तेजी से आगे बढ़ रही है और अब यहां जापान का बमबर्ग फैब्रिक्स जैसी क्वालिटी भी तैयार होने लगी है। इसके अलावा सूरत उत्पादित वस्त्र को मशीनों के माध्यम से बेहतर बनाने का कार्य भी उच्च तकनीकी मशीनों के माध्यम से किया जा रहा है। यही बड़ी वजह है कि सूरत के कपड़ा उद्योग क्षेत्र में सचिन, पलसाना, कीम अन्य क्षेत्रों में बड़ी-बड़ी टैक्सटाइल इंडस्ट्रीज विकसित हो रही है।