
SURAT KAPDA MANDI: व्यापारिक बैठक में वेरिफिकेशन पर रहा व्यापारियों का जोर
सूरत. सूरत कपड़ा मंडी के व्यापारिक संगठन सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन की साप्ताहिक व्यापारिक बैठक में रविवार को कपड़ा कारोबार में वेरिफिकेशन पर व्यापारियों का जोर रहा। बैठक में बताया कि कपड़ा मार्केट में सर्वाधिक ज्वलंत समस्या नए व्यापारी और एजेंट की पहचान से जुड़ी हुई है। ऐसी स्थिति में बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारियों व व्यापारियों ने वेरिफिकेशन को महत्वपूर्ण बताया। वेरिफिकेशन में नए व्यापारी व एजेंट की आर्थिक स्थिति व व्यापारिक साख की जांच-पड़ताल जरूरी है। बैठक में एसोसिएशन की लीगल कमेटी के आर्थिक सलाहकार आकाश अग्रवाल व उनकी टीम के सदस्यों ने अपने तैयार सॉफ्टवेयर के बारे में बताया कि इससे व्यापार बढ़ाने पर फोकस के लिए व्यापार के प्रोसेस को ऑटोमेटिक सिस्टम तैयार किया गया है। टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन के जमाने में भी सूरत कपड़ा मंडी में व्यापारी व्यापार का ज्यादातर कार्य मैनुअली करते हैं। इसमें काफी सारी चीजें ध्यान रखनी पड़ती है तथा कई जरूरी बातें छूट जाती है।
इससे पूर्व सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन की ओर से सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित नियमित बैठक में सूरत कपड़ा मंडी के कारोबार से जुड़ी 35 व्यापारिक समस्याओं के आवेदन आए और इनमें से 2 समस्या का समाधान आपसी सहमति से बैठक में किया गया। बैठक में एसोसिएशन की लीगल कमेटी के आर्थिक सलाहकार आकाश अग्रवाल व उनकी टीम के सदस्यों ने अपने तैयार सॉफ्टवेयर के बारे में बताया कि इससे व्यापार बढ़ाने पर फोकस के लिए व्यापार के प्रोसेस को ऑटोमेटिक सिस्टम तैयार किया गया है। टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन के जमाने में भी सूरत कपड़ा मंडी में व्यापारी व्यापार का ज्यादातर कार्य मैनुअली करते हैं। इसमें काफी सारी चीजें ध्यान रखनी पड़ती है तथा कई जरूरी बातें छूट जाती है। बैठक में एसोसिएशन के अशोक गोयल, आत्माराम बजारी, सुरेंद्र अग्रवाल, राजीव ओमर, राजकुमार चिरानिया, मनोज अग्रवाल, विजय कोटरीवाल, प्रकाश बेरीवाल, अमित तापडिया, संदीप गुप्ता, दीपक अग्रवाल आदि मौजूद थे।
Published on:
25 Dec 2022 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
