
SURAT NEWS DAYRI: तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे कपड़ा व्यापारी
सूरत. सूरत कपड़ा मंडी के व्यापारिक संगठन सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन की साप्ताहिक व्यापारिक बैठक रविवार सुबह सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन में हुई। बैठक में पिछले एक साल का लेखा-जोखा रखा गया। इसमें बताया कि बीतते वित्त वर्ष में कुल 45 बैठकें हुई हैं और इनमें 1735 व्यापारिक मामले सामने आए। इनमें से 455 मामलों में व्यापारिक सहमति से समाधान हुआ और 6 करोड़ 60 लाख की अटकी रकम व्यापारियों को हासिल हुई।
बैठक की शुरुआत में एसोसिएशन के प्रमुख नरेंद्र साबू ने बताया कि कुल 32 व्यापारिक मामले सामने आए और इनमें से एक मामले का समाधान व्यापारिक सहमति से किया गया। व्यापारिक संगठन को तीन वर्ष पूरे होने जा रहे हैं और गतवर्ष कई व्यापारियों की अटकी बड़ी रकम उन्हें सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन के सहयोग से वापस मिली है। बैठक में बताया कि सूरत कपड़ा मंडी में लेट पैमेंट बड़ी समस्या है और इससे फिर कई छोटी-बड़ी समस्याओं का सामना कपड़ा व्यापारियों को करना पड़ता है। लेट पैमेंट की व्यापारिक नीति को छोड़ अब सभी को नकद व्यापार की नीति अपनानी पड़ेगी। बैठक में वरिष्ठ वकील नजीमुद्दीन मेघानी ने प्रोपर्टी बाजार में सावधानी से निवेश करने की बात कही और चार बातों पर ध्यान रखने की जानकारी दी। बैठक में एसोसिएशन के आत्माराम बाजारी, राजकुमार चिरानिया, महेश पाटोदिया, मनोज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, राजीव ओमर, सुरेंद्र अग्रवाल, प्रकाश बेरीवाल, अरविंद जैन, मुकेश अग्रवाल, केवल असीजा, हेमन्त गोयल, दुर्गेश टिबडेवाल आदि मौजूद थे।
प्रशस्तिपत्र से किया सम्मानित
सूरत. मारवाड़ी सेवा संगठन की ओर से गत दिनों अलथान क्षेत्र में आयोजित गणगौर महोत्सव के दौरान एक मेहमान का खोया कीमती सामान लौटाने वाले व्यक्ति को संस्था ने सम्मानित किया है। संगठन ने बताया कि 19 मार्च को एक्सीलेंस बिजनेस सेंटर के बैंक्वेट हॉल में आयोजित गणगौर महोत्सव में एक मेहमान का कीमती सामान खो गया था। जिसे वहां के स्टाफ सुभाष मुंड ने संस्था को वापस लौटाया। ईमानदार स्टाफ सुभाष का रविवार को मारवाड़ी सेवा संगठन के विजय गोयल, विकास मालचंदका, शेखर बैद, राधेश्याम रांकावत, रामप्रसाद अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल आदि ने प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया है।
Published on:
27 Mar 2023 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
