17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT KAPDA MANDI: यार्न स्पिनर्स सुधारें व्यवस्था अन्यथा होगा आंदोलन

यार्न स्पिनर्स आए दिन भाव बढ़ाकर सम्पूर्ण कपड़ा उद्योग के लिए पैदा कर रहे हैं मुश्किलें फोग्वा ने जताया सख्त विरोध

2 min read
Google source verification
SURAT KAPDA MANDI: यार्न स्पिनर्स सुधारें व्यवस्था अन्यथा होगा आंदोलन

SURAT KAPDA MANDI: यार्न स्पिनर्स सुधारें व्यवस्था अन्यथा होगा आंदोलन

सूरत. कोरोना महामारी से वैश्विक स्तर पर पनपी औद्योगिक मंदी अनलॉक प्रक्रिया के बाद अब धीरे-धीरे पटरी पर आने लगी है ऐसी स्थिति में कृषि के बाद दूसरे सबसे बड़े रोजगार प्रदाता कपड़ा उद्योग को यार्न स्पिनर्स आए दिन भाव बढ़ाकर सम्पूर्ण कपड़ा उद्योग के लिए मुश्किलें पैदा कर रहे हैं। उनकी इस नीति का फैडरेशन ऑफ गुजरात वीवर्स एसोसिएशन ने विरोध किया है और आगामी दिनों में व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। इस संबंध में फोग्वा के प्रमुख अशोक जीरावाला ने बताया कि जून से जारी अनलॉक प्रक्रिया के बाद क्रुड, एमईजी, पीटीए आदि के स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भाव यथावत है। इसके बावजूद पॉलिस्टर यार्न के प्रत्येक डेनियर में 40 रुपए तक और नायलॉन यार्न में 50 से 60 रुपए तक के भाव बढ़ा दिए गए हैं। यार्न की बढ़ी हुई इन कीमतों पर कपड़ा व्यापार-उद्योग वर्तमान स्थिति में मुश्किल है। जीरावाला ने बताया कि चंद यार्न स्पिनर्स इस तरह भाव बढ़ाकर कपड़ा उद्योग के साथ मनमाना रवैया अपनाए हुए हैं। फैडरेशन ऑफ गुजरात वीवर्स एसोसिएशन इस नीति का सख्त विरोध करती है और उन्हें यह व्यवस्था सुधार लेनी चाहिए अन्यथा आगामी दिनों में यार्न की खरीदारी बंद कर ग्रे उत्पादन बंद रखने का आंदोलन छेड़ा जाएगा।

कपड़ा कारोबार की बताई समस्या


एसटीएम के बोर्डरूम में कैट पदाधिकारियों की मौजूदगी में सेमिनार
सूरत. कन्फडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में शनिवार शाम सूरत टैक्सटाइल मार्केट के बोर्डरूम में सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में कैट के राष्ट्रीय सचिव प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि यह सेक्टर देश में 40 करोड़ लोगों को रोजगार देता है और अफसोसजनक भारत सरकार के कोविड-19 के 20 करोड़ के पैकेज में से एक रुपया व्यापारी वर्ग को नहीं मिला है। इस दौरान खंडेलवाल ने जीएसटी, बैंक ईएमआई, ब्याज आदि की दिक्कतों के बारे में भी बताया। सेमिनार के दौरान कैट के पदाधिकारियों के समक्ष स्थानीय कपड़ा व्यापारियों के संगठन ने कपड़ा उत्पादकों को एमएसएमई का दर्जा दिलाने के अलावा जीएसटी के बाद टैक्सटाइल सेक्टर में एक्सपोर्ट बढ़ाने के इन्सेटिव घटाने, युरोपीय संघ के राष्ट्रों के साथ एफटीए/पीटीए के अभाव में टैक्सटाइल एक्सपोर्ट पर 8 से 11 प्रतिशत इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाने समेत अन्य कई व्यापारिक समस्याएं रखी। सेमिनार के दौरान कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र शाह, गुजरात चेप्टर अध्यक्ष प्रमोद भगत, पूनम जोशी के अलावा स्थानीय व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद थे।


कैलेंडर का विमोचन


सूरत. महावीर इंटरनेशनल, मॉडलटाउन शाखा की ओर से कैलेंडर का विमोचन कार्यक्रम शनिवार दोपहर कपड़ा बाजार में न्यू टैक्सटाइल मार्केट के बोर्डरूम में रखा गया। कैलेंडर विमोचन के दौरान एसीपी अशोकसिंह चौहान, महावीर इंटरनेशनल के पदाधिकारी सुरेंद्र मरोठी, राजेश बोथरा, संदीप डांगी, रमेश बोहरा, गणपत भंसाली, भरत सिंघवी समेत अन्य लोग मौजूद थे।