17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Surat/ पुरूष वेश्या बनने के लालच में हीरा कारीगरने गवाए 29 हजार रुपए

आरोपी भावनगर से गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
Surat/ पुरूष वेश्या बनने के लालच में हीरा कारीगरने गवाए 29 हजार रुपए

Surat/ पुरूष वेश्या बनने के लालच में हीरा कारीगरने गवाए 29 हजार रुपए

सूरत। सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए कॉल बॉय बनाने का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी को साइबर क्राइम पुलिस ने भावनगर से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम भीमा राजू भमर (25) है और वह किसान है। 28 दिसम्बर को सूरत के युवक ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि एक युवक ने सोशल मीडिया पर लड़कियों के नाम से फेक अकाउंट बनाकर उस पर कॉल बॉय बने और कमाई करे जैसी पोस्ट रखी थी। इस पोस्ट के जरिए संपर्क करने पर आरोपी ने अलग - अलग नंबर से बात कर रजिस्ट्रेशन के बहाने तथा होटल बुकिंग के बहाने 29 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए और बाद में मुलाकात नहीं की। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के दौरान सोमवार को पुलिस आरोपी तक पहुंच गई और भावनगर से उसे गिरफ्तार कर किया।

सोने चांदी के व्यापारी से 1.63 करोड़ भरा बैग लूटने की वारदात का भेद सुलझा, परिचित व्यापारी के नौकर ने ही साथियों के साथ चलाई थी लूट


सूरत. महिधरपुरा क्षेत्र की कंसारा शेरी में गुरुवार दोपहर सोने-चांदी के व्यापारी से 1.63 करोड़ रुपए भरा बैग लूटने की वारदात का भेद सुलझाने में महिधरपुरा पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने पीडि़त व्यापारी ने जहां से सोना लिया था उसी व्यापारी के नौकर को लूट के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक उसी ने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की साजिश रची थी। पुलिस ने अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी है।
वराछा हीरा बाजार तपशील निवासी पीडि़त शरद सोलंकर सोने-चांदी का व्यापार करते है। लंबे हनुमान रोड भगुनगर में अंबे बुलिन के नाम से उनकी दुकान है। गुरुवार को वे एक परिचित व्यापारी निलेश जाघवानी के कहने पर वराछा खोडीयारनगर स्थित उनकी एम टू एम कपड़े की दुकान से सोना लेकर दोपहर महिधरपुरा हीरा बाजार क्षेत्र में स्थित मून स्टार ज्वैलर्स को 4 किलो 300 ग्राम सोना बेचने के लिए गए थे। निलेश ने उसके यहां काम करने वाले युवक मितेशसिंह सुशिलसिंह परमार उर्फ दरबार को भी साथ भेजा था। दोपहर साढ़े बारह बजे दोनों ने मून स्टार ज्वैलर्स में सोना दिया और पैमेंट लिया। पैमेंट के रुपए उन्होंने बैग में रख लिए। जबकि 23 हजार 300 रुपए शरद ने अपनी जेब में रख लिए थे। दोनों वहां से स्कूटर पर वराछा लौट रहे थे। उस दौरान कंसारा शेरी में एक स्कूटर सवार तीन युवक उनके करीब आए। उन्होंने नकाब से चेहरे ढक रखे थे। उनमें से एक ने दरबार के हाथ से बैग छीनने का प्रयास किया तो शरद ने अपना स्कूटर रोक दिया। इस पर युवकों ने चाकू निकाल लिया तो शरद और दरबार दोनों डर गए और बैग स्कूटर पर छोड़ कर पीछे हट गए। पीछे बैठे युवक ने रुपए भरा बैग उठा लिया और फिर तीनों फरार हो गए थे। वारदात के बाद से पुलिस को मितेश पर आशंका थी। पुलिस ने मितेश को हिरासत में लेकर उससे कड़ी पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने कबूल कर लिया की उसीने लूट की साजिश रची थी। उसने ही अपने साथियों को जानकारी दी थी कि वह व्यापारी के साथ नगद रुपए लेकर निकलने वाला है, जिस पर तीनों साथी कंसारा शेरी में निगरानी रख रहे थे और जैसे ही शरद और दरबार स्कूटर लेकर वहां पहुंचे तो तीनों ने योजना के मुताबिक चाकू से डराना शुरू किया और बैग लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी नौकर मितेशसिंह को गिरफ्तार कर लिया है और उसके साथियों की खोज शुरू कर दी है।