सूरत. देशभर में शुक्रवार को अग्निशमन सेवा दिवस मनाया जाएगा। बचाव कार्य के दौरान शहीद हुए दमकल जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया जाएगा। 1991 में शहर की मुकेश डाइंग मिल में लगी भीषण आग में दमकल के 19 जवान शहीद हुए थे। उनकी याद में चौपाटी पर मनपा ने शहीद स्मारक बनाने के साथ यहां 1924 में खरीदा पहला विदेशी फायर इंजन ‘मेरी वेदर’ भी रखा गया है, जो कई दशकों से लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।