सूरत. यात्रियों को भरने के लिए लग्जरी बस के कहीं भी अचानक रुककर अव्यवस्थित पार्किंग करने के कारण दूसरे वाहन चालकों की जान खतरे में पड़ रही है। चालक सवारियां उठाने के लिए कहीं भी गाड़ी रोक देते हैं। ऐसे में पीछे से आने वाले वाहनों से दुर्घटनाएं होती रहती हैं, हाईवे पर ऐसे बाधक ढंग से खड़े वाहनों पर कार्रवाई जरूरी हो गई है।
क्या थी घटना ?
कल देर रात यही घटना सूरत के नेशनल हाईवे 48 पर कीम चार रोड से कोसांबा की ओर जाने वाले मार्ग पर हुई। कारण था सड़क पर खड़ी लक्जरी बसें और इसके कारण एक साथ 10 गाड़ियों का एक्सीडेंट हो गया। इस भिड़ंत में चार निजी बसें, चार कारें और दो ट्रक शामिल थे। टकराव से कई वाहन चालक घायल हो गए।
इसके कारण मार्ग पर लंबा जाम लग गया ,सभी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी कोसंबा पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची। कई घंटों की मशक्कत के बाद जाम खुल पाय़ा। घायलों में से एक को अस्पताल पहुंचाया गया और आगे की कार्रवाई की गई।