
file Image
सूरत. कोरोना काल के बाद यह पहली नवरात्रि रही कि बाजार गुलजार नजर आए और हर क्षेत्र में तेजी का माहौल दिखा। लोगों ने वाहनों, इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण, फर्नीचर के साथ ही संपत्तियों की भी बड़े पैमाने पर खरीदी होने से राज्य सरकार को भी बड़ी आय हुई है। नौ दिनों में कुल 7,577 संपत्तियों के दस्तावेजों का रजिस्ट्रार कार्यालय में पंजीकरण हुआ है।जिससे पंजीकरण फीस और स्टांप ड्यूटी के 63 करोड़ रुपए सरकारी तिजोरी में जमा हुए है।
जिला कलेक्टर के पंजीयन अधिकारी के मुताबिक, नवरात्रि के दौरान सभी 18 रजिस्ट्रार कार्यालयों में दस्तावेज पंजीयन के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। सूरत जिले में नौ दिनों में कुल 7577 दस्तावेजों का पंजीकरण किया गया। सबसे अधिक 1440 दस्तावेजों का पंजीकरण कतारगाम सब रजिस्ट्रार कार्यालय में हुआ। यानी कतारगाम क्षेत्र में सबसे अधिक संपत्तियों की खरीदी हुई। जबकि सबसे कम एक दस्तावेज का पंजीकरण उमरपाड़ा रजिस्ट्रार कार्यालय में हुआ। बड़े पैमाने पर दस्तावेजों के पंजीकरण से राज्य सरकार को भी बड़ी आय हुई। पंजीकरण फीस के तौर पर 9.46 करोड़ रुपए और स्टांप ड्यूटी के तौर पर 53.76 करोड़ रुपए सरकारी तिजोरी में जमा हुए।
दिवाली तक कार्यालय का समय बढ़ाया
दस्तावेज पंजीकरण के लिए लोगों की भीड़ को देखते हुए कार्यालयों का समय डेढ़ घंटे बढ़ा दिया गया है, जो दीपावली तक लागू रहेगा। वहीं, पहले एक कार्यालय में सिर्फ 34 लोगों को टोकन दिए जाते थे, लेकिन अब बढ़ाकर 70 कर दिए हैं।
महिलाओं को 2.19 करोड़ रुपए का लाभ
राज्य सरकार ने संपत्ति के दस्तावेज महिला के नाम पर पंजीकरण कराने पर पंजीकरण फीस भरने से मुक्ति दी है। नौ दिनों में हुए कुल दस्तावेज पंजीकरण में 2.19 करोड़ रुपए की पंजीकरण फीस भरने से महिलाओं को मुक्ति दी गई।
नौ दिनों किस रजिस्ट्रार कार्यालय में कितना पंजीकरण
कार्यालय / पंजीकरण संख्या
कतारगाम / 1440
सिटी / 978
कामरेज / 825
उधना / 644
ओलपाड / 608
नवागाम/ 541
कुम्भारिया / 383
अठवा / 370
हजीरा / 345
नानपुरा / 298
रांदेर/ 43
पलसाना / 465
मांगरोल / 330
बारडोली / 156
मांडवी / 64
महुवा / 56
चौर्यासी/ 32
उमरपाडा / 01
Published on:
13 Oct 2022 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
