
SURAT NAVRATRI SPECIAL: भक्तों को दर्शन दे गई रे इक छोटी सी कन्या...
सूरत. शारदीय नवरात्र महापर्व की महाष्टमी तिथि के मौके पर रविवार तड़के से जहां अंबाजी मंदिर में हजारों दर्शनार्थियों की भीड़ रही। वहीं, रात्रि में उमियाधाम में माताजी की आरती के दौरान हजारों दीप मंदिर प्रांगण में जगमगाए। इसके अलावा कन्या स्वरूपा देवी के पूजन का सिलसिला भी अष्टमी के अवसर पर सुबह से देर शाम तक शहरभर में चलता रहा। मां जगदंबा की आराधना के नवरात्र महापर्व की पूर्णाहुति सोमवार को नवमी तिथि को सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा-आराधना के साथ हो जाएगी।
- निशान ध्वज के साथ निकली यात्रा :
नवरात्र पर्व के उपलक्ष में मां शाकम्बरी सेवा समिति की ओर से 11वीं निशान ध्वज पद यात्रा रविवार को हर्षोल्लास के माहौल में निकाली गई। यात्रा की शुरुआत वेसू में कैनाल रोड स्थित ग्रीन वैली सोसायटी से दोपहर बाद की गई। इस दौरान श्रद्धालु महिला-पुरुष हाथों में निशान ध्वज लेकर पैदल-पैदल चले। बैंड-बाजे व डीजे के साथ यात्रा बाद में विभिन्न मार्ग से होकर न्यू सिविल रोड स्थित मां वैष्णो शक्तिधाम पहुंची और वहां यात्रियों ने निशान ध्वज समर्पित किए।
कन्या स्वरूपा देवियों की विशेष पूजा-अर्चना
इससे पूर्व महाष्टमी का पर्व रविवार को मनाया गया। इस दौरान सुबह से ही श्रद्धालुओं ने घरों में कन्या स्वरूपा देवियों की विशेष पूजा-अर्चना की और उन्हें खीर-पूरी, चना-हलवा का भोग परोसकर उपहार-दक्षिणा भेंटस्वरूप दी। कन्या पूजन का सिलसिला देर शाम तक सोसायटी-अपार्टमेंट में चलता रहा।उधर, महाष्टमी पर बालाजी रोड स्थित जूना अंबाजी मंदिर, परवत पाटिया स्थित भक्तिधाम मंदिर समेत अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। कई जगहों पर धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन भी किए गए। उमियाधाम में रात्रि में हजारों दीप से माताजी की महाआरती की गई। वहीं, कई संस्थाओं की ओर से निशान ध्वज पदयात्रा भी निकाली गई।
- अंबिका निकेतन परिसर श्रद्धालुओं से जाम :
सूरत की अधिष्ठात्री देवी अंबाजी के दर्शन के लिए रविवार तड़के से पार्ले प्वॉइंट स्थित अंबिकानिकेतन परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा रही। श्रद्धालुओं की भीड़ यहां इस कदर थी कि परिसर की सभी गलियाें व मुख्य मार्ग में केवल सिर ही सिर दिखाई दे रहे थे। भीड़ अधिक होने से यहां लोगों के चक्कर आने व अन्य शारीरिक तकलीफ होने की भी जानकारी मिली। दर्शनार्थियों की भीड़ रात्रि में देर तक रही।
- बच्चियों के चरण पखारे, परोसा भोग :
कोसाड-भरथाणा स्थित मां मनसादेवी मंदिर में महाष्टमी के मौके पर रविवार सुबह माता का पंचामृत अभिषेक, यज्ञ-हवन के आयोजन किए गए। इस दौरान कई श्रद्धालु मौजूद रहे। रात्रि में आशापुरी भजन मंडली की सदस्य महिलाओं ने भजनों की प्रस्तुति दी। वहीं, मंदिर प्रांगण में कन्या पूजन का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने बच्चियों के चरण धोकर उन्हें भोग परोसा व उपहार-दक्षिणा भेंटस्वरूप दी।
- मंदिर प्रांगण में सामूहिक कन्या पूजन :
नवरात्र पर्व की अष्टमी के मौके पर श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम के अंजनी हॉल में रविवार सुबह सामूहिक कन्या पूजन का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के सदस्यों समेत श्रद्धालुओं ने सामूहिक कन्या पूजन किया और प्रसादी परोसी। नवरात्र पर्व की पूर्णाहुति पर सोमवार शाम मंदिर प्रांगण में यज्ञ-हवन किया जाएगा।
-उनाई माता मंदिर में की चुंदड़ी समर्पित :
श्रीअखिल भारतीय जीण माता सेवा संघ की ओर से नवरात्र पर्व के अवसर 19वीं ध्वज-चुनर धर्म यात्रा उनाई माता व शबरीधाम में आयोजित की गई। संघ के सदस्यों ने पहले उनाई माता मंदिर में यात्रा के साथ ध्वज व चुंदड़ी समर्पित की। बाद में शबरीधाम में 108 मीटर लंबी चुंदड़ी माता के दरबार तक यात्रा के साथ ले जाई गई। यहां छप्पनभोग, महाआरती समेत अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन संघ की ओर से किया गया।
Published on:
22 Oct 2023 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
