25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS: कटरा में फंस गए सूरत के 1680 यात्री

-वैष्णोदेवी यात्रा पर गए थे, किसान आंदोलन से पंजाब में ट्रेन संचालन बंद होने से आ गई दिक्कत

2 min read
Google source verification
SURAT NEWS: कटरा में फंस गए सूरत के 1680 यात्री

SURAT NEWS: कटरा में फंस गए सूरत के 1680 यात्री

सूरत. मातारानी वैष्णोदेवी के दरबार में मत्था टेकने गए सूरत के एक हजार छह सौ अस्सी यात्री ट्रेन संचालन बंद होने से वहीं फंस गए है। यह सभी यात्री फिलहाल जम्मू-कश्मीर में कटरा के विभिन्न होटलों में रुके हुए हैं और ट्रेन संचालन का इंतजार कर रहे हैं।
जानकारी में बताया कि गत 17 दिसम्बर को सूरत के उधना रेलवे स्टेशन से मां वैष्णो यात्रा सेवा ट्रस्ट की ओर से स्पेशल ट्रेन वैष्णोदेवी दर्शन के लिए रवाना हुई थी। स्पेशल ट्रेन में 1680 यात्री शामिल है और इसमें 800 से ज्यादा बड़े-बुजुर्ग व एक सौ से ज्यादा बच्चे भी है। यह सभी यात्री 19 की शाम कटरा पहुंच गए थे और मातारानी के दरबार में दर्शन कर इन्हें मंगलवार सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर स्पेशल ट्रेन से कटरा रेलवे स्टेशन से वापसी के लिए रवाना होना था, लेकिन उससे पहले ही सोमवार रात्रि आयोजक ट्रस्ट को पता चलता है कि पंजाब के पठानकोट, जालंधर वगैरह में किसान आंदोलन की वजह से ट्रेन संचालन बंद कर दिया गया है। इसके बाद से ही सभी यात्री व आयोजक मंगलवार को दिनभर रेलवे प्रशासन से सम्पर्क करते रहे और ट्रेन संचालन की जानकारी लेते रहे। इस बीच आयोजक ट्रस्ट ने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोष, भाजपा के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल समेत अन्य को ट्विटर के जरिए अपनी समस्या भी बताई है।

-बच्चे और बड़े-बुजुर्ग अधिक

सात दिवसीय यात्रा में बच्चे और बड़े-बुजुर्ग व महिलाएं अधिक संख्या में शामिल है। पंजाब में अचानक ट्रेन संचालन बंद होने से इन सभी यात्रियों को अधिक मुश्किल हो गई है और उस पर यहां सर्दी का सितम भी जोरों पर है।

डॉ. सुरेश पारीक, यात्री

-सभी यात्रियों को मजबूरन रुकना पड़ा

-मां वैष्णो यात्रा सेवा ट्रस्ट के राजकुमार मुंदड़ा ने बताया कि 17 से 23 दिसम्बर तक की यात्रा में मां वैष्णोदेवी के दर्शन के बाद सभी यात्री मथुरा-वृंदावन होकर सूरत लौटने वाले थे। 20 को वैष्णोदेवी दर्शन के बाद मंगलवार को कटरा रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन को रवाना होना था, लेकिन पंजाब में किसान आंदोलन की वजह से ट्रेन संचालन बंद कर दिया और सभी यात्रियों को मजबूरन रुकना पड़ा है। इस संबंध में उत्तर व पश्चिम रेलवे के अलावा केंद्रीय मंत्रियों व सूरत के भाजपा नेताओं को भी समस्या बताई है।