1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS: बिणजारी ए मीठी-मीठी बोल, बातां थारी रे जासी…

-प्रकाशदास महाराज का भजन जागरण आज

2 min read
Google source verification
SURAT NEWS: बिणजारी ए मीठी-मीठी बोल, बातां थारी रे जासी...

SURAT NEWS: बिणजारी ए मीठी-मीठी बोल, बातां थारी रे जासी...

सूरत. राजस्थान में ढुंढ़ाड अंचल के संत प्रकाशदास महाराज के भजन गुरुवार को शहर के परवत पाटिया क्षेत्र स्थित इंटरसिटी कम्युनिटी हॉल में गूंजेंगे। श्रीरामायण प्रचार मंडल, उधना व दादुदयालजी महाराज के भक्तों की ओर से आयोजित भजन जागरण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए संत प्रकाशदास महाराज बुधवार को सूरत आए और इस दौरान वे परवत पाटिया, गोडादरा, डिंडोली आदि क्षेत्र में श्रद्धालुओं के यहां पहुंचे। भजन जागरण कार्यक्रम के आयोजक मंडल ने बताया कि राजस्थान के टोंक जिले में निवाई स्थित श्रीदादूदयाल गौशाला के ऋणमुक्ति के उद्देश्य से गुरुवार शाम सात बजे से परवत पाटिया स्थित इंटरसिटी कम्युनिटी हॉल में एक शाम गौमाता के नाम...भजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें संत प्रकाशदास महाराज अपने चिर-परिचित अंदाज में भजनों की प्रस्तुति देंगे। इससे पूर्व बुधवार शाम को महाराज ने परवत पाटिया स्थित सनराइज टाउनशिप में शंकरलाल सैनी के यहां भजन जागरण में भाग लिया और बिणजारी ए धीरे-धीरे बोल, बातां थारी रे जासी...आदि जाने-पहचाने भजनों की प्रस्तुति दी।

साधारण सभा में बताई सालाना गतिविधियां


सूरत. माहेश्वरी नवयुवक मंडल की वार्षिक साधारण सभा सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित की गई। सभा की शुरुआत कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में मंडल उपाध्यक्ष भगवतीप्रसाद गगड़ ने स्वागत उद्बोधन से की गई। सचिव नारायण पेड़ीवाल ने पिछले साल कीं मिनिट बुक पढ़ी व 2019-22 के वार्षिक कार्यों की रिपोर्ट पढ़कर सुनाई। कोषाध्यक्ष ललित झवंर ने आय-व्यय का ब्योरा पढ़ा। साधारण सभा के दौरान कॉप्स के नए सदस्य लक्ष्मीकांत मंत्री , दिनेश चांडक, कैलाश मुदंड़ा, राजेश बागड़ी व लालचंद लोहिया के नाम की घोषणा की गई। मंच संचालन विक्रम भुतड़ा ने किया। इस मौके पर ऑडिटर सीए पंकज माहेश्वरी, मंडल के पूर्व अध्यक्ष मुरली सोमानी, सुरेश काबरा, विनोद बिहानी, योगेश भागंडिय़ा, हनुमान लोहिया, प्रदीप तोतला, सत्यनारायण दरगड़, रामवल्लभ चांडक, कैलाश पेड़ीवाल, कैलाश धूत, सुरेश बजाज, निवर्तमान अध्यक्ष पवन बजाज के अलावा माहेश्वरी विधापीठ के सचिव महेन्द्र झवंर, श्रीमाहेश्वरी सेवा सदन के सचिव शेलेश चांडक आदि विशेष रूप से मौजूद थे।


दो वर्ष के कार्यकाल की बांटी खुशियां


सूरत. नवसारी के सांसद सीआर पाटिल के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में बुधवार को भाजपा सूरत महानगर इकाई की ओर से सेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इकाई के मीडिया प्रभारी शैलेश शुक्ल ने बताया कि सीआर पाटिल के प्रदेश अध्यक्ष पद संभालने के दो वर्ष पूर्ण करने पर पार्टी की ओर से सूरत महानगर के सभी 30 वार्डों में सेवा कार्यक्रमों के आयोजन बुधवार को किए गए। इस मौके पर पार्टी पदाधिकारी व पार्षदों की ओर से कुपोषित बच्चों को सुपोषण किट, आंगनवाड़ी महिला कर्मचारियों को साड़ी, आयुष्मान कार्ड, सुकन्या समृद्धि योजना, अस्पतालों में मरीजों को फल वगैरह, दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल, रक्तदान शिविर आदि के आयोजन किए गए। इसके बाद शाम को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने पेज कमेटी के लाखों सदस्यों के साथ सोशल मीडिया पर संवाद किया।