29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS: शहर में गूंजने लगा बोल बम- तारक बम

- कई श्रद्धालु पहुंचे बाबा के धाम व अन्य स्थलों पर  

2 min read
Google source verification
SURAT NEWS: शहर में गूंजने लगा बोल बम- तारक बम

SURAT NEWS: शहर में गूंजने लगा बोल बम- तारक बम

सूरत. पवित्र श्रावण मास में भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए तापी, नर्मदा व गंगाजी का जल कांवड़ में भरकर बोल बम-तारक बम की गूंज के साथ कांवड़ यात्रा के दौर शुरू हो गए हैं। धार्मिक आस्था के इस दौर में सूरत के श्रद्धालु व धार्मिक संगठन भी सक्रिय हो गए हैं। जहां कई श्रद्धालु झारखंड स्थित बाबा बैजनाथ धाम कांवड़ यात्रा में भाग लेने सूरत से जा रहे हैं। वहीं, शहर के कांवड़ संघ व मंडलों की तैयारियां भी तेज हो गई है।श्रावण मास में श्रद्धालु विभिन्न कांवड़ संघों के साथ शहर में तापी नदी के विभिन्न घाट से जल भरकर सिद्धनाथ महादेव मंदिर समेत अन्य कई शिवालयों में पैदल जाते हैं। वहां बाद में भगवान शिव का कांवड़ से जलाभिषेक करते हैं। यह सिलसिला शहर में शुरू हो गया है। हालांकि अधिक मास होने से इस बार श्रावण दो माह का है और कांवड़ यात्रा समेत अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजनों में धीरे-धीरे तेजी आएगी। ज्यादातर धार्मिक-सामाजिक संगठनों की ओर से कांवड़ यात्रा के आयोजन शहर में रविवार को किए जाएंगे। इस दौरान संस्था के सदस्य महिला-पुरुष तापी जल कांवड़ में भरकर पैदल-पैदल शहर के विभिन्न क्षेत्र स्थित शिवालयों में पहुंचेंगे और भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे।

- बैठक में बनाई 34वीं कांवड़ यात्रा की योजना :

शिव मित्र मंडल, कांवड़ संघ की ओर से 34वीं कांवड़ यात्रा 4 अगस्त को निकाली जाएगी। यात्रा के सिलसिले में उधना में हरिनगर स्थित श्वेतबिंदू महादेव मंदिर मंडल की बैठक रखी गई। बैठक में बताया कि कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालु 4 अगस्त को सूरत से भरुच जाएंगे। वहां विधिविधान से नर्मदा जल कांवड़ में भरकर कांवड़िए सूरत के लिए पैदल रवाना होंगे। सूरत से 7 अगस्त को सुबह सवा आठ बजे उधना मार्ग स्थित रोकडिया हनुमान मंदिर से बैंड-बाजे के साथ सभी कांवड़िए रवाना होंगे और उधना स्थित श्वेतबिंदू महादेव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। इसके बाद मंडल की ओर से रात्रि जागरण कार्यक्रम 12 अगस्त शनिवार को रखा जाएगा।

- बैजनाथधाम पहुंचे सूरत के श्रद्धालु:

झारखंड में देवघर स्थित ज्योतिर्लिंग बाबा बैजनाथ धाम में श्रावण मास शुरू होते ही कांवडि़यों का मेला लगने लगा है। वहां प्रतिदिन हजारों कांवडि़ए सुल्तानगंज से गंगाजल कांवड़ में भरकर पैदल-पैदल 100 से ज्यादा किमी की दूरी तय कर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने पहुंचने लगे हैं। सूरत से भी श्रद्धालुओं का बाबा बैजनाथ धाम जाने का सिलसिला जारी है। कोलकाता-सूरत-हरियाणा कांवड़ संघ की ओर से बाबा बैजनाथ धाम कांवड़ यात्रा सूरत रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी। यात्रा में शामिल कांवडि़यों ने सोमवार सुबह सुल्तानगंज से कांवड़ में गंगाजल भरकर यात्रा शुरू की थी। इनमें कपड़ा व्यापारी विनोद केडि़या, चंडी पंसारी, योगेश केडिया, रमेश खंडेलवाल, दिनेश अग्रवाल, सुनील जांगिड़, अशोक गर्ग, कृष्णा पाटोदिया, राजकुमार पोद्दार आदि शामिल है।

Story Loader