26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS:खाड़ी के कच्चे किनारे पक्की व मजबूत दीवार का निर्माण

-परवत पाटिया क्षेत्र में मानसून के दौरान खाड़ी बाढ़ की बनी हुई है पिछले कुछ समय से समस्या

less than 1 minute read
Google source verification
SURAT NEWS:खाड़ी के कच्चे किनारे पक्की व मजबूत दीवार का निर्माण

SURAT NEWS:खाड़ी के कच्चे किनारे पक्की व मजबूत दीवार का निर्माण

सूरत. शहर में सणिया-हेमाद पंचायत क्षेत्र से प्रवेश करने वाली खाड़ी को मानसून के दौरान खाड़ी बाढ़ की विकट समस्या पैदा करने से रोकने के प्रयास महानगरपालिका प्रशासन की ओर से इन दिनों चालू है। गतवर्ष खाड़ी बाढ़ रोकने के लिए डी-वाटरिंग, स्ट्रोमलाइन की तैयारी के बाद इस बार सारोली में डीएमडी व आशीर्वाद मार्केट के पास खाड़ी के कच्चे किनारे को मजबूत व पक्की दीवार के रूप में बांधने का कार्य जारी है।
शहर के परवत पाटिया क्षेत्र में पिछले तीन-चार साल से मानसून के दौरान तेज बरसात में खाड़ी बाढ़ की समस्या से क्षेत्रीय लोग लगातार परेशान है। उनकी इस परेशानी को दूर करने के प्रशासनिक प्रयास भी गतवर्ष महानगरपालिका चुनाव के बाद से ही लगातार जारी है। इस सबंध में क्षेत्रीय पार्षद दिनेश राजपुरोहित ने बताया कि पिछले साल खाड़ी किनारे रोड पर जमा होने वाले बरसाती पानी की निकासी के लिए डी-वाटरिंग के चार पम्पसेट लगाए गए थे और मानसून में उनका लाभ भी सड़क किनारे जमा पानी निकालने में मिला था। इस बार सारोली क्षेत्र में आशीर्वाद टेक्सटाइल मार्केट व डीएमडी टेक्सटाइल मार्केट के पास खाड़ी के कच्चे किनारे को पक्की व मजबूत दीवार के रूप में दुरुस्त किया जा रहा है। खाड़ी किनारे पक्की दीवार बन जाने से मानसून के दौरान कच्चे किनारे तोड़कर यहां से फैलने वाले पानी पर रोक लग जाएगी और वह खाड़ी में होकर ही बहता रहेगा। खाड़ी किनारे पक्की व मजबूत दीवार के निर्माण से परवत पाटिया क्षेत्र में मानसून में जलजमाव की समस्या से बचने में काफी हद तक मदद मिलेगी।