
SURAT NEWS: शहर में आठ स्थलों पर बनेंगे गौ ग्रास संग्रह केंद्र
सूरत. श्री गौ सेवा समिति संचालित कामरेज के निकट गायपगला स्थित श्रीसोमालाई हनुमान गौशाला के सेवार्थ मकर संक्रांति महोत्सव मनाया जाएगा। महोत्सव के दौरान समिति की ओर से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आठ केंद्रों के अलावा कई जगहों पर स्टॉल लगाई जाएगी। यहां पर गौ भक्त एवं धर्मप्रेमी मकर संक्रांति दान पर्व के अवसर पर गौ माता के सहायतार्थ दान कर पुण्य के भागी बन सकेंगे।
महोत्सव संयोजक ने बताया कि मकर संक्रांति दान पर्व के निमित्त शुक्रवार को शहर में भटार रोड पर उमा भवन के पास, घोड़दौडऱोड स्थित राम चौक, सिटीलाइट में अणुव्रत द्वार के पास हनुमान मंदिर, वेसू में श्रीश्याम मंदिर व श्रीसिद्घिविनायक मंदिर, अलथान में आशीर्वाद एन्कलेव, वेसू में केपिटल ग्रीन, परवत पाटिया में शिव मंदिर, नेचरवैली, ऋषिविहार, गोडादरा में शिव पार्क आदि स्थलों पर गौ ग्रास संग्रह स्टॉल लगाए जाएंगे। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इस वर्ष सभी केन्द्रों पर तुलादान की व्यवस्था रखी गई है। जिसमें श्रद्धालु अपने वजन के बराबर 51 रुपये प्रति किलो के हिसाब दानकर पुण्य के भागी बन सकते हैं। रामचौक स्थित स्टॉल की शुरुआत शुक्रवार सुबह 7 बजे गृहराज्य मंत्री हर्ष संघवी एवं युवा उद्यमी संजय जालान, राकेश कंसल, एसीपी चौहान, कैलाश हाकिम, राजकुमार सराफ, पुखराज अग्रवाल आदि की मौजूदगी में की जाएगी। इस दरम्यान गौ मां का पूजन और आरती होगी। संस्था के सचिव ने बताया कि सभी स्टॉल पर गाय बछड़े के साथ रहेगी। स्टॉल शनिवार सुबह दस बजे तक सभी केंद्रों पर सुचारु रखी जाएगी।
अखंड रामायण पाठ आज से
सूरत. लाडवी स्थित ओम नंदेश्वर गौशाला में मकर संक्रांति दान पर्व के उपलक्ष में अखंड श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन गुरुवार सुबह सवा नौ बजे से किया जाएगा। पाठ का वाचन इंदोर के रामायणीजी उमाशंकर पुरोहित करेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे।
Published on:
12 Jan 2022 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
