28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS: महाशिवरात्रि भजन संध्या में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

-राजस्थान से आए मेहमानों ने सामाजिक एकता के साथ शिक्षा, व्यापार व राजनीति में सक्रियता पर दिया जोर  

2 min read
Google source verification
SURAT NEWS: महाशिवरात्रि भजन संध्या में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

SURAT NEWS: महाशिवरात्रि भजन संध्या में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

सूरत. शहर के गोडादरा विस्तार में मरुधरा मैदान में शनिवार रात को जाट समाज चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से महाशिवरात्रि पर्व पर भजन संध्या व महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मैदान में मौजूद रही और वह भगवान महादेव व तेजाजी महाराज के जयकारों के साथ भजन संध्या में भक्तिभाव के साथ तल्लीन रही।
गत 25 वर्षों से प्रत्येक महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में जाट समाज की ओर से शहर में भजन संध्या व महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को आयोजन कार्यक्रम में समाज के लोगों का भारी उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम स्थल पर भगवान महादेव व तेजाजी महाराज की अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित कर भजन संध्या की शुरुआत की गई। इस अवसर पर राजस्थान से आए भजन गायक तुलछाराम भनगावा ने महादेवजी और तेजाजी महाराज के कई भजनों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने कार्यक्रम में मौजूद हजारों उत्साही युवकों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के युवाओं को राजनैतिक रूप से संगठित होकर राजनीति में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। डेगाना के विधायक विजयपाल मिर्धा ने समाज में शिक्षा और व्यापार को बढ़ावा देने की बात कही। कार्यक्रम में खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने बालिका शिक्षा पर जोर दिया। बीकानेर के जयवीर गोदारा ने भी कार्यक्रम में उपस्थित समाजजनों को संबोधित किया।

-नशे से रहे दूर, नशामुक्ति पर जोर

ट्रस्ट के प्रवक्ता दुर्गेश कुंवाड़ ने बताया कि कार्यक्रम में समाज के युवा नरेंद्र चौधरी ने नशा मुक्ति की बात कहकर समाज को नशे से दूर रखकर आगे बढाने की बात पर जोर दिया। इस मौक़े पर ट्रस्ट के अध्यक्ष मालाराम खोजा, उपाध्यक्ष राजकुमार बुढानिया, पुसाराम गोदारा, सचिव हनुमान साहु, कोषाध्यक्ष वालाराम सिहाग, सावरमल डुडी, रामस्वरुप मुंड, भंवरलाल महियां, सुखदेव काकडवा तथा समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने सक्रियता के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया।

-सामाजिक एकता का दिया परिचय

कोरोनाकाल के दो वर्षों में समाज की ओर से महाशिवरात्रि आयोजन सुक्क्ष्म रूप से किया गया था। इसके अलावा इसी वर्ष समाज की दो संस्थाओं श्री जाट समाज व राजस्थान जाट समाज ने मिलकर दोनों का एक ट्रस्ट जाट समाज चेरिटेबल ट्रस्ट बनाकर सामाजिक एकता का परिचय दिया। कार्यक्रम में समाज के ट्रस्टी किशन बडवाल, कैलाश बेनीवाल, हीरालाल मुंडेल, बाबुलाल खदाव, जेठाराम भादू, भंवरलाल थारोल, गेनाराम चौयल, शिवचन्द साहु, सांवरमल महिया, सावंतराम थाकन तथा अन्य 30 नए ट्रस्टी ट्रस्ट में शामिल हुए।

शिव नाम का गूंजता रहा जयकारा


सूरत. महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में शनिवार को शहर के कई स्थानों पर विभिन्न संस्थाओं की ओर से चार प्रहर पूजन का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने देर शाम से रविवार सुबह तक भगवान शिव की पूजा-आराधना विभिन्न मंत्रोच्चार के साथ की।-श्रीशिवभक्त मंडल की ओर से सारोली स्थित विप्र गौरव भवन में श्रीमहाशिवरात्रि चतुर्थ प्रहर पूजन व रुद्राभिषेक का आयोजन पं. धनजी शास्त्री के सानिध्य में किया गया। इस दौरान मौजूद श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की बारी-बारी से चार प्रहर में भक्तिभाव के साथ पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर भजनों की प्रस्तुति भी दी गई। पूजन कार्यक्रम रविवार सुबह तक चलता रहा।
-शिव परिवार द्वारा 16वीं चतुर्थ प्रहर पूजा का आयोजन परवत पाटिया में नरेंद्र पंचासरा भवन में किया गया। पूजा के दौरान कई श्रद्धालु मौजूद रहे। चतुर्थ प्रहर पूजन के दौरान श्रद्धालुओं ने विभिन्न मंत्रोच्चार के साथ भगवान शिव को मनाया और भजनों से रिझाया। पूजा कार्यक्रम रविवार सुबह साढ़े पांच बजे तक चला।