
SURAT NEWS DAYRI: खांडल विप्र समाज के शिविर में 202 यूनिट रक्तदान
सूरत. ब्लड बैंक में रक्त की कमी व मांग के अनुरूप खांडल विप्र समाज की ओर से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन परवत पाटिया स्थित इंटरसिटी कम्युनिटी हॉल में किया गया। शिविर में कुल 202 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
समाज के मीडिया प्रभारी रमेश चोटिया ने बताया कि सुबह भगवान परशुराम की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ शिविर की शुरुआत की गई। इस अवसर पर समाज के गणमान्य व अन्य मेहमान विशेष रूप से मौजूद रहे। सूरत रक्तदान केंद्र के सहयोग से आयोजित शिविर में रक्तदान के लिए समाज के उत्साही युवकों के अलावा महिला मंडल की सदस्यों ने भी भाग लिया। शिविर में कुल 202 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजकुमार बोचीवाल, परमेश्वर माटोलिया, सुरेंद्र काछवाल, सुरेंद्र रुंथला समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य सक्रिय रहे।
: शिविर में 303 यूनिट रक्त संग्रहित -
इकरा चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रविवार को राणी तलाब स्थित दर्जी की वाड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान ट्रस्ट व अन्य सामाजिक संस्थाओं से जुड़े उत्साही युवक-युवतियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और 303 यूनिट रक्तदान किया। शिविर के दौरान आयोजक इकरा चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष असलम मिर्जा समेत अन्य पदाधिकारियों ने सभी रक्तदाताओं के प्रति आभार जताया।
लखदातार हॉल में सजा बाबा का दरबार
सूरत. श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम के लखदातार हॉल में रविवार को लखदातार सेवा समिति का वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस मौके पर बाबा श्याम के दरबार के समक्ष श्रीश्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें वाराणसी से आमंत्रित संजीव शर्मा समेत स्थानीय कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर अखंड ज्योत, इत्र-फुहार, पुष्प-वर्षा, छप्पन भोग, श्रीश्याम रसोई आदि के आयोजन किए गए।
आर्किड टीम विजेता और सुहानी बनी उपविजेता
सूरत. ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस ग्रुप की ओर से कैंसर पीड़ितों के लिए विमन बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रविवार को वेसू स्थित फ़्रेन्ड्स क्लब ग्राउंड पर किया गया। टूर्नामेंट में 100 से ज्यादा महिला प्रतियोगियों ने भाग लिया। टूर्नामेंट में विजेता का खिताब आर्किड टीम ने जीता और उपविजेता सुहानी टीम रही। बाद में विजेता, उपविजेता व बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर ग्रुप संस्थापक पूनम पाराशर ने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस ग्रुप (बी केग) की ओर से सालभर जरुरतमंद महिलाओं के लिए जांच शिविर, सेमिनार आदि के आयोजन किए जाते हैं।
Published on:
18 Dec 2023 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
