
SURAT NEWS DAYRI: 56 करोड़ का ल्याया मायरो...
nanibai ro mayro: तीन दिवसीय नानीबाई रो मायरो कार्यक्रम का समापन रविवार रात्रि श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम shree shyam mandir, suratdham के लखदातार हॉल में भजन संध्या के साथ किया गया। इससे पूर्व भगवान श्रीकृष्ण shree krishna छप्पन करोड़ का मायरा लेकर नानीबाई के यहां पहुंचे और नरसीजी के भक्ति गीतों पर हॉल में श्रद्धालु झूम उठे। आयोजक श्रीखेड़ापति बालाजी सत्संग सेवा ट्रस्ट के संस्थापक योगेश बंसल ने बताया कि ट्रस्ट के 12वें वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष में श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम के लखदातार हॉल में छह से आठ मई तक तीन दिवसीय नानीबाई रो मायरो का आयोजन किया गया और व्यासपीठ से वृंदावन की राधाकिशोरी ने भक्त नरसीजी महाराज की भक्ति के कई प्रसंगों का वर्णन किया और समापन मौके पर आयोजकों की ओर से मायरो की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान कई भेंट-सौगात दी गई। ट्रस्ट के अध्यक्ष राजू लोहिया ने बताया कि खेड़ापति दांता धाम के पुजारी रमाप्रकाश दाधीच के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम के समापन मौके पर रविवार को भजन संध्या आयोजित की गई और अशोकवाटिका के समान सजे दरबार के समक्ष कई आमंत्रित गायकों ने भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान विनोद डोहकावाले, राजकुमार अग्रवाल, विष्णु पंडित, दिलीप अग्रवाल समेत अन्य मेहमान व बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
मदर्स डे मनाया
सूरत. सूरत सखी संगठन की ओर से मदर्स डे के उपलक्ष में सोमवार को न्यू भटार रोड स्थित मां वैष्णोदेवी मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. सोनिया, धारा मिस्त्री, पार्षद कैलाश सोलंकी, डॉ. विमल राठी, सरला मालू, संगीता झंवर समेत अन्य सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थी।
जरुरतमंदों को परोसा भोजन
सूरत. विप्र सेना की ओर से संस्था के संस्थापक गौरव श्रीमाली की पुण्यतिथि के उपलक्ष में जरुरतमंदों के बीच भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन कामरेज के निकट मानव सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट संचालित आश्रम में जरुरतमंदों के बीच किया गया।
Published on:
09 May 2022 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
