28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS DAYRI: अन्नकूट महोत्सव, ठाकुरजी को परोसेंगे छप्पनभोग

श्रीलक्ष्मीनाथ सेवा समिति की ओर से श्रीलक्ष्मीनाथ प्रभु का सातवां अन्नकूट महोत्सव रविवार को

2 min read
Google source verification
SURAT NEWS DAYRI: अन्नकूट महोत्सव, ठाकुरजी को परोसेंगे छप्पनभोग

SURAT NEWS DAYRI: अन्नकूट महोत्सव, ठाकुरजी को परोसेंगे छप्पनभोग

सूरत. श्रीलक्ष्मीनाथ सेवा समिति की ओर से श्रीलक्ष्मीनाथ प्रभु का सातवां अन्नकूट महोत्सव रविवार को सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष शिवरतन देवरा ने बताया कि महोत्सव की शुरुआत सुबह दस बजे ठाकुरजी के शृंगारित दरबार के समक्ष विष्णु सहस्रनाम के साथ तुलसीदल अभिषेक से की जाएगी। महोत्सव के दौरान दोपहर में भोग व आरती के आयोजन भी होंगे। समिति के सहसचिव मुरारी सर्राफ ने बताया कि ठाकुरजी की विधिविधान से पूजा के लिए मुंबई से आचार्यगण आमंत्रित किए गए हैं। इस अवसर पर आयोजित भजन कार्यक्रम में फतेहपुर के देवकीनंदन बोचीवाल, कोलकाता के नवीन जोशी, मुंबई के उमाशंकर गोयनका व स्थानीय महेंद्र बोचीवाल, पंकज केजरीवाल आदि भजनों की प्रस्तुति देंगे। महोत्सव आयोजन समिति के मोनू देवरा, श्याम सराफ, मुरली शर्मा आदि ने बताया कि महोत्सव में अन्नकूट प्रसाद के रूप में छप्पनभोग ठाकुरजी को परोसा जाएगा और इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे।


असामाजिक गतिविधि रोकने की मांग


सूरत. सूरत कपड़ा मंडी के विभिन्न क्षेत्र में असामाजिकतत्वों के द्वारा संचालित जुएं-सट्टे बंद कराने की मांग एक व्यापारिक संगठन ने सलाबतपुरा पुलिस प्रभारी से की है। थाना प्रभारी को भेजे पत्र में बताया कि क्षेत्र में कई जगहों पर खुलेआम असामाजिकतत्व जुएं व सट्टे संचालित कर रहे हैं और इनमें मजदूर व कर्मचारी फंसकर पैसा गंवा रहे हैं। व्यापारिक संगठन ने पत्र में असामाजिकतत्वों ने सूरत कपड़ा मंडी में गैलेक्सी आईकॉन, मल्टीलेयर पार्किंग के पास, अशोका टावर के पास, ऋषभ मार्केट के पास, गोलवाला मार्केट के पास जुए-सट्टे के अड्डे चलाने की जानकारी पुलिस को दी है।

114 यूनिट रक्त संग्रहित


सूरत. गुजरात प्रदेश अग्रवाल सम्मेलन, सूरत जिला इकाई व मारवाड़ी सेवा संगठन की ओर से शनिवार को आयोजित रक्तदान शिविर में 114 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया है। इकाई के जिला अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल ने बताया कि शिविर का आयोजन सूरत कपड़ा मंडी के मोटी बेगमवाड़ी कपड़ा बाजार स्थित राधाकृष्णा टैक्सटाइल मार्केट प्रांगण में महाराजा अग्रसेन के जयकारों के साथ दोपहर में किया गया। शिविर में सूरत रक्तदान केंद्र टीम के सहयोग से 114 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर के दौरान अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश व जिला पदाधिकारियों के अलावा मारवाड़ी सेवा संगठन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

मनाई भगवान दत्तात्रेय जयंती


सूरत. मार्गशीर्ष पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को शहर में अमरोली क्षेत्र के तापी किनारे स्थित दत्तात्रेय आश्रम में भगवान दत्तात्रेय जयंती मनाई गई। इस मौके पर आश्रम प्रांगण में पंचकुंडीय महायज्ञ, हवन, पूजन, आरती और बाद में भंडारे का आयोजन किया गया। जयंती कार्यक्रम के दौरान आश्रम के महंत दत्तगिरी महाराज, गुलाबगिरी महाराज के अलावा भंडारा आयोजन में सक्रिय नारायण बागड़ी, जगदीश कोठारी, पवन पारीक, मनोज राठी समेत कई साधु-संत मौजूद थे।