
SURAT NEWS DAYRI: स्कूली बच्चों को दिए साफ-सफाई के टिप्स
सूरत. महानगरपालिका के क्लीन सूरत कैम्पेन को सार्थक करने के लिए स्वयंसेवी संगठन आयुष्मति फाउंडेशन व टीम आशाएं सक्रिय हैं। दोनों संगठन के सदस्य व पदाधिकारियों ने उधना-भेस्तान के 30 से ज्यादा स्कूलों में बच्चों को स्वच्छता जानकारी दी। इन स्कूलों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं को आयुष्मति फाउंडेशन व टीम आशाएं के सदस्य व पदाधिकारियों ने सूखे व गीले कचरे को अलग करने की जानकारी के साथ क्षेत्र में साफ-सफाई की शपथ दिलाई गई। क्लीन सूरत कैम्पेन से जुड़े इस कार्यक्रम में संगठन के श्वेता जाजू, चंचल बच्चानी, रेखा मंत्री, अतुल मोहता, मयूर झंवर, नेहा झंवर, अभिनय जैन, सुमन काबरा, रंजीता कोठारी, गिरिराज कोठारी, संगीता राठी आदि मौजूद रहे। आयोजनों में शाला-स्कूल के प्राचार्य, मनपा अधिकारी आदि मौजूद थे।
आम बैठक में दी जानकारी, बनाई योजना
सूरत. बाबा अमरनाथ यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं के सुविधार्थ भंडारा के आयोजकों के संगठन श्रीअमरनाथ बर्फानी लंगर संगठन (सेबलो) की आम बैठक हरियाणा के अंबाला में आयोजित हुई। संगठन के अध्यक्ष राजन गुप्ता व महासचिव एचके चुग ने बताया कि बैठक में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड आदि के करीब 44 संगठनों ने भाग लिया। गत जनवरी के अंतिम सप्ताह में अतिरिक्त अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सीईओ राहुलसिंह के साथ बैठक हुई। इसमें लंगर संगठनों व यात्रियों को यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर होने वाली समस्याओं की जानकारी दी। इस दौरान चंदनवाड़ी से पवित्र गुफा और बालटाल से पवित्र गुफा तक श्रीअमरनाथ यात्रा मार्ग के अलावा यात्रियों के अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाण पत्र प्राप्त करने में सुविधा, लंगरों के सेवादारों का पुलिस सत्यापन से छूट, लंगर एवं भंडारे में यात्रियों को रैनबसेरा देने पर किसी भी प्रकार की पाबंदी नहीं होनी चाहिए, सेवादारों की संख्या 65 से बढ़ाकर 100 करना, पेनल्टी क्लॉज और लंगर की ब्लैक लिस्ट की शर्ते हटाने, सेवादार के लिए पांच लाख रुपए का बीमा कवर समेत कई आवश्यक जानकारी दी गई। बोर्ड अधिकारियों से यात्रा मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे की सुविधा, तीर्थयात्रियों के दर्शन के लिए पवित्र गुफा में 4-5 कतार की सुविधा की भी मांग की गई।
जीईबी अधिकारियों से मिलेंगे एसोसिएशन के सदस्य
सूरत. सूरत वीवर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को दक्षिण गुजरात बिजली कंपनी लिमिटेड व गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कंपनी अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होगा। एसोसिएशन ने बताया कि शुक्रवार सुबह 11 बजे जीईबी व गेटको अधिकारियों की संयुक्त बैठक होगी। इसमें सूरत वीवर्स एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल के सदस्य वीविंग इकाइयों में बिजली आपूर्ति की समस्या को रखेंगे।
Published on:
09 Feb 2023 09:06 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
