
SURAT NEWS DAYRI: नेत्रजांच शिविर सम्पन्न
सूरत. महावीर इंटरनेशनल सूरत मुख्य शाखा की ओर से नेत्रजांच व मोतियाबिंद परीक्षण शिविर का आयोजन शनिवार को रिंगरोड स्थित इंडिया टैक्सटाइल मार्केट प्रांगण में किया गया। शाखा के अध्यक्ष राकेश श्रीश्रीमाल व सचिव हस्तीमल बांठिया ने बताया कि शिविर के दौरान चार सौ लोगों ने नेत्रजांच, मोतियाबिंद परीक्षण व चश्मा वितरण कार्यक्रम का लाभ लिया। शिविर में डॉ. महेंद्र चौहाण व अन्य सहयोगी बने। इस मौके पर महेंद्र गंग, डॉ. रोशन बाफना, स्वरुपचंद्र बाफना, सुरेंद्र मरोठी, मुकेश जैन, संदीप डांगी, डॉ. आरसी गुप्ता, राजेश मालु, अनिल बरडिय़ा, आकाश मादरेचा, मेघना डांगी समेत अन्य कई सदस्य मौजूद थे।
दीपावली स्नेहमिलन समारोह आयोजित
सूरत. अग्रवाल महिला मैत्री संघ द्वारा दीपावली स्नेहमिलन समारोह का आयोजन सोमवार को डुमस रोड स्थित अवध उथोपिया में किया। समारोह के दौरान हाऊजी समेत अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई और इनमें संघ की महिला सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान संयोजिका सुमन अग्रवाल, अध्यक्ष मंजु अग्रवाल, सचिव अनुराधा गुप्ता, स्नेहलता कादमावाला, आशा पाटोदिया, ज्योति पंसारी समेत अन्य महिलाएं शामिल रही।
महिला कैदियों को दी जानकारी
सूरत. लाजपोर जेल की महिला कैदियों के बीच स्वच्छ भारत बनेगा स्वस्थ भारत कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को माहेश्वरी नारी शक्ति संगठन की ओर से किया गया। मुख्य संयोजिका श्वेता जाजु ने बताया कि इस मौके पर जेल में कैदी महिलाओं को मासिक धर्म के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और 3 माह के लिए सेनेटरी पैड दिए गए। कार्यक्रम के दौरान जेल पुलिस अधीक्षक मनोज निनामा व पीजी नारवड़े के अलावा भगवती गगड़, सुधा मालानी, सरला बजाज, रेखा पोरवाल, शोभा बजाज, अरुणा बूब आदि मौजूद थी।
Published on:
25 Oct 2021 09:33 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
