
SURAT NEWS DAYRI: दशा माता को दी विदाई
सूरत. दस दिवसीय दशा माता व्रत-उत्सव का समापन बुधवार मध्यरात्रि के बाद हो गया। इस दौरान शहरभर में माता की प्रतिमा के विदाई जुलूस ढोल-नगाड़े के साथ निकाले गए। तापी नदी के विभिन्न घाट के अलावा किनारों पर बने कृत्रिम तालाब में श्रद्धालुओं ने प्रतिमाएं श्रद्धाभाव के साथ विसर्जित की। दस दिन पहले श्रावणी अमावस्या (हरियाली अमावस्या) के मौके पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में दशा माता की प्रतिमाएं भक्तिभाव के साथ स्थापित की गई थी। दस दिवसीय दशा माता व्रत-उत्सव के दौरान श्रद्धालुओं ने नियमित पूजा-आरती व गरबा कार्यक्रमों में भाग लिया। इसके बाद बुधवार मध्यरात्रि से ही ढोल-नगाड़े व डीजे के साथ प्रतिमा विसर्जन की शोभायात्रा श्रद्धालुओं की ओर से शहरभर में निकाली गई। इस दौरान श्रद्धालु नाचते-गाते प्रतिमाओं को तापी किनारे व अन्य कृत्रिम तालाब पर लेकर गए और वहां भक्तिभाव के साथ पूजा-आरती कर प्रतिमाएं विसर्जित की गई। इस मौके पर कई श्रद्धालुओं ने शहर के विभिन्न क्षेत्र स्थित कैनाल के बहते पानी में भी प्रतिमाएं विसर्जित की।
शेल्टर होम में लगाए पौधे
मानसून के दौरान शहर में जगह-जगह पौधारोपण अभियान जारी है। राजस्थान पत्रिका के हरियाळो गुजरात अभियान के तहत ग्रीनमैन बसंत खेतान ने गुरुवार को अपने जन्मदिन पर भेस्तान स्थित शेल्टर होम में पौधारोपण किया है। इस दौरान बिल्वपत्र, नीम, आंवला, सेवन के पौधे लगाए गए। इस मौके पर प्रिया खेतान, शैली खेतान समेत अन्य लोग मौजूद थे।
सावन गोठ मनाई
झुंझुनूं प्रगति संघ महिला इकाई की ओर से पुणा पाटिया पर कैनाल रोड स्थित एक रेस्टोरमेंट में सावन गोठ का आयोजन बुधवार को किया गया। इकाई की अध्यक्ष संतोष गाडिया ने बताया कि इस दौरान 80 से ज्यादा सदस्य महिलाएं मौजूद रहीं। सभी ने गेम्स, हाउजी समेत अन्य कार्यक्रमों में भाग लिया। इस मौके पर सचिव संध्या मोदी, उपाध्यक्ष विजयलक्ष्मी गाडिया, नेहा नांगलिया, आशी खंडेलिया, दिव्या अग्रवाल समेत अन्य पदाधिकारी सक्रिय रहीं।
शिविर में 284 यूनिट रक्त संग्रहित
प्रजापति विकास ट्रस्ट व प्रजापति युवा संगठन की ओर से बुधवार को मोटी बेगमवाड़ी कपड़ा बाजार स्थित शुभलक्क्ष्मी टेक्सटाइल मार्केट प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शहर के विभिन्न ब्लड बैंक टीमों के सहयोग से आयोजित शिविर में 284 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इस मौके पर फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम, महामंत्री दिनेश कटारिया, महेंद्रसिंह राजपुरोहित, विजय चौमाल, नंदलाल पांडव, लक्क्ष्मीनारायण सिमार, भंवरलाल घोड़ेला, शिवप्रकाश सिमार, बनवारी छापोला, धर्मेंद्र भाटीवाल, भगीरथ नानीवाल, गोपाल बालोदिया, कैलाशभाई, नरेंद्रभाई, राजकुमार सिहोटा, मुकेश कुलचणिया, पवन घोड़ेला के अलावा ट्रस्ट के अध्यक्ष मदनगोपाल भोबरिया व युवा संगठन के अध्यक्ष कैलाश किरोड़ीवाल आदि मौजूद थे।
Published on:
27 Jul 2023 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
