
SURAT NEWS DAYRI: भक्ति-भाव के साथ गौरी-गणेश की विदाई
सूरत. पांच दिन के लिए स्थापित माता गौरी और पुत्र गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार को भक्तिभाव के साथ किया गया। पांच दिवसीय गौरी-गणेश की प्रतिमाएं शहर में ज्यादातर मराठी समाज ने स्थापित की थी। इस दौरान श्रद्धालु लिंबायत, डिंडोली, उधना आदि क्षेत्र से बैंड-बाजे के साथ गौरी-गणेश की प्रतिमाओं को विभिन्न क्षेत्र में बनाए गए कृत्रिम तालाब व तापी नदी के तट पर ले गए। इससे पूर्व पंडाल व घरों में सभी लोगों ने भक्तिभाव के साथ माता गौरी व पुत्र गणपति की आरती की और बाद में भावभीनी विदाई दी। वहीं, कृत्रिम तालाब व तापी नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं ने अपने हाथों से प्रतिमाओं को मंगल कामना के साथ विदाई दी। इससे पूर्व शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गौरी-गणेश प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा में विंटेज कार, सिर पर धारण प्रतिमाएं आदि के दृश्य नजर आए। विसर्जन से पूर्व श्रद्धालुओं ने गौरी-गणेश के समक्ष प्रार्थना भी की।
- अग्र चा राजा अगले बरस तू जल्दी आ :
अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित पांच दिवसीय गणेशोत्सव का समापन शनिवार को हुआ। इस मौके पर विघ्नहर्ता की विधिविधान से पूजा-आरती की गई व छप्पन भोग अर्पण किया गया। बाद में पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रख स्थापित मिट्टी के बप्पा का समस्त अग्रसेन भवन प्रांगण में भ्रमण कराकर विसर्जन किया गया। इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सरावगी, उपाध्यक्ष प्रमोद पोद्दार, कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, सहसचिव अनिल शोरेवाला, सहकोषाध्यक्ष शशिभूषण जैन, युवा शाखा अध्यक्षा निकिता अग्रवाल एवं महिला शाखा अध्यक्षा शालिनी कानोडिया सहित अन्य मौजूद थे।
राधाष्टमी पर सजाई झांकी
भाद्रपद शुक्ल अष्टमी शनिवार को राधाष्टमी पर्व मनाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने शहर के मंदिरों में राधारानी का श्रृंगार, सत्संग-कीर्तन किया। वहीं, परवत पाटिया, गोडादरा, उधना, सिटीलाइट, भटार, वेसू, अलथान आदि क्षेत्रों में भी श्रद्धालुओं ने राधाष्टमी पर्व मनाया। इस मौके पर अलथान स्थित शिव रेजिडेंसी परिवार की ओर से राधाजी की झांकी चंद्रयान की कृति के रूप में सजाकर भजन-कीर्तन समेत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया।
नेत्र जांच ऑपरेशन थिएटर की शुरुआत
अग्रवाल समाज ट्रस्ट की ओर से घोड़दौड़ रोड पर संचालित अग्रवाल समाज हेल्थ सेंटर में राधाष्टमी के मौके पर शनिवार को नेत्र जांच ऑपरेशन थिएटर की शुरुआत की गई। सेंटर के चेयरमैन अरविंद गाडिया ने बताया कि इस अवसर पर ऑपरेशन थिएटर की विधिवत पूजा की गई। इस दौरान नेत्र जांच शिविर का आयोजन भी किया गया, इसमें 53 जनों ने लाभ लिया। कार्यक्रम में ट्रस्ट के संरक्षक संजय जगनानी, अध्यक्ष सुशील बजाज, सहसचिव राजकुमार अग्रवाल, विनोद चिड़ावावाला समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। वहीं, महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह प्रमुख सुनील गुप्ता ने बताया कि जयंती महोत्सव 8 अक्टूबर को सरसाणा के प्लेटिनम हॉल में मनाया जाएगा।
100 यूनिट रक्त संग्रहित
दाधीच समाज की ओर से आयोजित दो दिवसीय महर्षि दधीचि जयंती समारोह की शुरुआत में शनिवार को रक्तदान शिविर में सौ यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। आयोजन परवत पाटिया में मॉडल टाउन के निकट वरदान मार्केट प्रांगण में दाधीच युवक मंडल के सहयोग से किया गया। शिविर में किरण अस्पताल ब्लड बैंक टीम ने सेवा दी। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन, विप्र सेना सहित विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों मौजूद रहे। समारोह में रविवार सुबह 11.30 बजे सिटीलाइट स्थित रानी सती मंदिर से शोभा यात्रा रवाना होगी और कार्यक्रम स्थल माहेश्वरी भवन पहुंचेगी। इसके बाद दोपहर दो बजे से आयोजित समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम व समाज प्रतिभाओं का सम्मान होगा।
शुरू होगी अग्रवाल विद्या विहार की डिंडोली शाखा
सर्वसमाज के लिए शहर के डिंडोली क्षेत्र में अग्रवाल विद्या विहार स्कूल की डिंडोली शाखा शुरू की जाएगी। अग्रवाल समाज विद्या विहार ट्रस्ट की ओर से बताया गया है कि 2002 में स्थापित अग्रवाल विद्या विहार ट्रस्ट ने शहर के परवत पाटिया, गोडादरा व डिंडोली क्षेत्र के लोगों के बच्चों की शैक्षणिक जरूरत को ध्यान में रख डिंडोली क्षेत्र में स्कूल की दूसरी शाखा का निर्माण शुरू किया था। ट्रस्ट की ओर से वर्ष 2024-25 में स्कूल की दूसरी शाखा में शिक्षण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। नई स्कूल में एक साथ दस हज़ार बच्चों के अध्ययन की व्यवस्था की जा रही है।
Published on:
23 Sept 2023 09:58 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
