1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS DAYRI: विजेता प्रतियोगियों का सम्मान

महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में अग्रवाल विकास ट्रस्ट, महिला शाखा की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

2 min read
Google source verification
SURAT NEWS DAYRI: विजेता प्रतियोगियों का सम्मान

SURAT NEWS DAYRI: विजेता प्रतियोगियों का सम्मान

सूरत. महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में अग्रवाल विकास ट्रस्ट, महिला शाखा की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विजेता प्रतियोगियों को आमंत्रित मेहमान व शाखा की पदाधिकारियों ने पुरस्कार से सम्मानित किया। शाखा अध्यक्ष सुधा चौधरी ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के श्यामकुंज में भारत एक त्योहार अनेक, क्रिएशन विद जूट, कान्हाजी की गौशाला आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन बुधवार को किया गया था। इन प्रतियोगिताओं में समाज की डेढ़ सौ से ज्यादा प्रतियोगियों ने भाग लिया और इनमें महिलाएं, युवतियां व बच्चे शामिल थे। भारत एक त्योहार अनेक...प्रतियोगिता के दौरान गरबा, राधा नृत्य, बंगाली नृत्य, मराठी नृत्य, राजस्थानी नृत्य, रासलीला आदि के आयोजनों में प्रतियोगियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर मेहमान के रूप में शहर पुलिस उपायुक्त भावना पटेल, पार्षद सुमन गाडिया के अलावा महिला शाखा की रुचिका रुंगटा, दीपाली सिंघल समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थी।

मार्केट पार्किंग में बनी अवैध दुकान हटाई


सूरत. मोटी बेगमवाड़ी कपड़ा बाजार स्थित तिरुपति टेक्सटाइल मार्केट के पार्किंग परिसर में अवैध रूप से शटर लगाकर बनाई गई दुकान महानगरपालिका के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने हटा दी है। घटना के मुताबिक कुछ समय पहले तिरुपति मार्केट के पार्किंग परिसर में कुछ लोगों ने शटर लगाकर एक दुकान अवैध रूप से बना दी थी। इस मामले में मार्केट के व्यापारियों ने विरोध जताया और मनपा प्रशासन से शिकायत की गई। शिकायत के बाद हरकत में आए मनपा प्रशासन ने अवैध दुकान हटाने के लिए पहले नोटिस दिया और उसके बाद मनपा प्रशासन ने अवैध दुकान हटाकर पार्किंग परिसर को मुक्त करवाया है।

बाबा श्याम को भजनों से रिझाया


सूरत. श्रीरंगीला श्याम सेवा समिति की ओर से 29वां ताली कीर्तन का आयोजन गुरुवार को वेसू स्थित श्रृंगार रेजिडेंसी के एच-501 में किया गया। बाबा श्याम के श्रृंगारित दरबार के समक्ष समिति के सदस्यों ने ताली कीर्तन के दौरान भजनों की प्रस्तुति दी और बाबा श्याम को रिझाया। इस दौरान कई श्यामभक्त मौजूद रहे।

बच्चों को बांटा पौष्टिक आहार


सूरत. झुंझुनूं प्रगति संघ महिला इकाई की ओर से गुरुवार को पनास गांव स्थित आंगनवाड़ी में बच्चों के लिए पौष्टिक आहार का वितरण किया गया। इकाई ने बताया कि पनास हेल्थ सेंटर के पास नंद घर में सभी बच्चों के लिए पौष्टिक आहार के रूप में ज्यूस, केले, केक, बिस्किट आदि के पैकेट वितरित किए गए। इस दौरान इकाई की सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थी।

जांच शिविर में लोगों ने करवाई आंखों की जांच


सूरत. सूरत कपड़ा मंडी के कपड़ा व्यापारियों के समूह साकेत की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में आयोजित सेवा सप्ताह के छठे दिन गुरुवार को मोटी बेगमवाड़ी कपड़ा बाजार के राधाकृष्ण टेक्सटाइल मार्केट परिसर में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में साढ़े चार सौ से ज्यादा लोगों ने आंखों की जांच करवाई और सवा चार सौ लोगों को निशुल्क चश्मे वितरित किए गए। शिविर के दौरान लोकदृष्टि चक्षुबैंक की टीम के अलावा कई कपड़ा व्यापारी मौजूद थे।