
SURAT NEWS DAYRI: मेरी बिगड़ी बना दो हे नंदलाल...
सूरत. श्रीरामकृष्ण सेवा समिति की ओर से वेसू स्थित मनभरी फार्म में आयोजित नानीबाई रो मायरो...कार्यक्रम में वंृदावन के गौरदास महाराज ने व्यासपीठ से रविवार दोपहर श्रद्धालुओं को नरसी मेहता की भक्ति के कई वृतांत सुनाए। उन्होंने कहा कि नरसीजी ने अपने बेटी नानी को जब वह तीन वर्ष की थी तभी से बताया था कि भगवान कृष्ण ही तेरे भाई है और नानी ठाकुरजी की प्रतिमा के राखी भी बांधती। इसके बाद नानीबाई का विवाह अंजार के रंगधरजी मेहता की बेटे से हुआ और कई वर्षों के बाद उनकी बेटी हुई, जिसके विवाह की वेला पर कई मिन्नतों के बाद ससुराल वालों ने मायरे की लम्बी-चौड़ी सूची के साथ नरसीजी को आमंत्रण भेजा और संदेशा भिजवाया कि यह सब सामग्री लाओ तब ही मायरा भरने आना। उधर, दोहिती के ब्याह का आमंत्रण पाकर नरसीजी फूले नहीं समाए और तय कर लिए कि मैं तो जरूर जाऊंगा, मायरा तो नानी के भाई ठाकुरजी भरेंगे। इसके बाद नरसीजी ने इधर-उधर से टूटी-फूटी गाड़ी जुटाई और एक किसान से दो बूढ़े बेल मांगे जो कि भगवद्कृपा से पूर्ण स्वस्थ हो गए और बाद में 16 साधु-संतों की टोली के साथ नरसीजी नगर अंजार नानीबाई के यहां मायरा भरने के लिए निकल पड़े। बीच रास्ते में गाड़ी दलदल में फंस गई तब ठाकुरजी बढ़ई के वेश में वहां पहुंचे और गाडी को हांककर नगर अंजार की सीमा तक ले गए। यहां महाराज ने मेरी बिगड़ी बना दो है नंदलाल...भजन की प्रस्तुति दी। इस मौके पर जानकी नंदन लवकुश नृत्यनाटिका की ओर से नृत्यनाटिका की प्रस्तुति भी दी गई।
गोडादरा में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
सूरत. गोडादरा स्थित विप्रसेना कार्यालय में रविवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत गौऋषि स्वामी दत्तशरणानंद महाराज के सानिध्य में गौ पूजन से की गई। शिविर में वैद्यराज पीपी मिस्त्री, संजीव वर्मा, एमआर सुथार, चिराग पटेल, आनंद रामावत के साथ पथमेड़ा के श्यामसिंह राजपुरोहित आदि ने मरीजों को आवश्यक चिकित्सा व परामर्श दिए। शिविर के दौरान वैदिक गौ उत्पाद के उपाध्यक्ष कुलदीप राजपुरोहित, विप्रसेना प्रदेशाध्यक्ष तोलाराम सारस्वत, दिनेश शर्मा, मेघराज पंचारिया, सज्जन महर्षि आदि मौजूद थे। शिविर में पारीक यूथ ट्रस्ट, संस्कार टीम, सुरभि सेवा समिति, सरस युवक मंडल, अक्षय भक्त मंडल, तिरुपति सुंदरकांड मंडल समेत ब्राह्मण समाज के अन्य संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
कैलेंडर विमोचन, बनाई योजना
सूरत. जेबीआर सेवा समिति की ओर से रविवार सुबह परवत पाटिया स्थित एक रेस्टोरेंट में जेबीआर दिनदर्शिका 2022 का विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्थापक पवनकुमार डागा ने बताया कि कैलेंडर विमोचन के बाद भक्तिधाम मंदिर में प्रस्तावित बाबा रामदेव के मंदिर निर्माण की चर्चा की गई। इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष विपिन चांडक, सचिव विजय चौधरी समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम आयोजित
सूरत. सरदारशहर (ग्रामीण) नागरिक परिषद की ओर से गोडादरा क्षेत्र में रविवार को कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सरदारशहर परिषद अध्यक्ष मनोज लोहिया, उपाध्यक्ष राजकुमार बरडिय़ा, सचिव संजय बोथरा, नोरंगलाल सारण, सांवरमल उपाध्याय, तोलाराम सारस्तव, राजकुमार सारस्वत, बजरंग स्वामी, श्रवण खंडेलवाल, अनिल खंडेलवाल, शीशपाल स्वामी आदि थे।
गृहराज्य मंत्री हर्ष संघवी मौजूद
कार्यक्रम के दौरान गृहराज्य मंत्री हर्ष संघवी, स्थाई समिति सदस्य रश्मि साबू, रामअवतार साबू, बिमला साबू, शिव चांडक, गजानंद राठी, नरेंद्र साबू, रामेश्वर करनानी, नवारी मूंदड़ा, कन्हैयालाल राठी, नंदु सोनी आदि मौजूद थे। गीता परिवार की अध्यक्षा नीरू साबू ने बताया कि नृत्यनाटिका की प्रस्तुति देने वालों में सभी परिवार के ही सदस्य है और मीरा, कृष्णावतार आदि पर नृत्यनाटिका की प्रस्तुति दे चुके हैं।
90 यूनिट रक्तदान
सूरत. बनेगी अपनी बात...सेवा संस्था की ओर से शनिवार को न्यू सिटीलाइट रोड स्थित श्रीमेहंदीपुर बालाजी मंदिर धाम प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान 90 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इस दौरान कई आमंत्रित मेहमान व रक्तदाता भी मौजूद रहे।
केपीएल-8 टूर्नामेंट सम्पन्न
सूरत. सिटीलाइट स्थित क्रिश एन्कलेव परिवार की ओर से आयोजित वॉयलिन केपीएल-8 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बुरड़ ब्लास्टर टीम ने अणुव्रत वाटिका टीम को पांच विकेट से हराया वहीं, महिलाओं का फाइनल मुकाबला निमिषा सुमेरु स्ट्राइकर ने भूमिका इलेवन को हराकर जीता है। टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को भी पुरस्कृत किया गया।
Published on:
26 Dec 2021 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
