
SURAT NEWS DAYRI: ‘प्रवासियों की राजस्थान के चुनाव में रहेगी अहम भूमिका '
सूरत. राजस्थान में 25 नवम्बर को होने विधानसभा चुनाव के सिलसिले बीकानेर जिले की नोखा विधानसभा के प्रवासी मतदाताओं से संपर्क करने विकास मंच के संस्थापक कन्हैयालाल झंवर रविवार को आए। राजस्थान के पूर्व संसदीय सचिव झंवर का समस्त नोखा तहसील प्रवासियों की ओर से परवत पाटिया स्थित सीरवी समाज भवन में सम्मान समारोह व आमसभा का आयोजन रखा गया।समारोह में कन्हैयालाल झंवर ने कहा कि
श्रीखेड़ापति बालाजी सत्संग सेवा ट्रस्ट की नई कार्यकारिणी
श्रीखेड़ापति बालाजी सत्संग सेवा ट्रस्ट की वर्ष 2024-25 की नई कार्यकारिणी का गठन रविवार को किया गया। ट्रस्ट संस्थापक योगेश बंसल ने बताया कि नई कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से अध्यक्ष राजू लोहिया, मंत्री दिलीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता को चुना गया। उपाध्यक्ष विकास कानोडि़या, उपमंत्री मनोज बगड़िया, सहकोषाध्यक्ष संजय मित्तल, मीडिया प्रभारी विशाल अग्रवाल, प्रशासनिक प्रभारी दीनदयाल बजाज, प्रचार मंत्री संदीप बंसल, उपप्रचार मंत्री सुशील शर्मा,संगठन मंत्री अनिल अग्रवाल, सांस्कृतिक मंत्री विकास अग्रवाल, सलाहकर मंत्री विवेक लुहारुका की नियुक्ति की गई। ट्रस्ट की संरक्षक टीम में विजय लड्डा, नवीन अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, शिवकुमार गुप्ता, गोपाल टिबरेवाल, रामवतार मालू, विनोद डोहकावाले, दीपक अग्रवाल, कपिल गर्ग शामिल हैं।
कैंसर जांच शिविर आयोजित
वड़ताल धाम संचालित श्रीस्वामीनारायण मल्टीस्पेशिलटी हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन की ओर से रविवार को महिला कैंसर जांच शिविर का आयोजन वराछा क्षेत्र में किया गया। शिविर के उद्घाटन मौके पर कलाकुंज श्रीस्वामीनारायण मंदिर की महंत शंखयोगीबेन समेत अन्य महिलाएं मौजूद रही। शिविर में कैंसर जांच की गई व रोग के प्रति जागरुकता के बारे में भी बताया गया। इस दौरान आयोजक वड़ताल धाम के ट्रस्टी समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।
राजस्थानी प्रवासियों को अहम भूमिका
राजस्थान विधानसभा चुनाव में सूरत समेत देशभर में बसे राजस्थानी प्रवासियों को अहम भूमिका रहेगी। सीरवी समाज भवन में उपस्थित नोखा प्रवासियों का आभार मानते हुए उन्होंने सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर नोखा नपा के पूर्व चेयरमैन सीताराम पंचारिया, वाइस चेयरमैन निर्मल भूरा, सरपंच सवाईसिंह चरकड़ा, श्रवणराम भांभू, अक्षयसिंह, रानूसिंह, भूपेंद्रसिंह, इंद्रसिंह, गजानंद राठी सहित सर्वसमाज के अग्रणी मंच पर उपस्थित थे। मंच संचालन जगदीश कोठारी ने किया।
Published on:
22 Oct 2023 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
