26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS DAYRI: विधायकों ने किया प्रधानमंत्री का अभिवादन

गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अभिवादन मुलाकात का अवसर सूरत महानगर के विधायकों को सूरत एयरपोर्ट पर मिला

2 min read
Google source verification
SURAT NEWS DAYRI: विधायकों ने किया प्रधानमंत्री का अभिवादन

SURAT NEWS DAYRI: विधायकों ने किया प्रधानमंत्री का अभिवादन

सूरत. गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अभिवादन मुलाकात का अवसर सूरत महानगर के विधायकों को सूरत एयरपोर्ट पर मिला। इस दौरान सभी विधायकों ने प्रधानमंत्री मोदी का दिल्ली के लिए उड़ान भरने से सूरत एयरपोर्ट पर अभिवादन मुलाकात की है। प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को तापी जिले में सोनगढ़ के निकट गुणसदा गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करने आए थे। गुणसदा में कार्यक्रम सम्पन्न करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार शाम को दिल्ली जाने के लिए गुणसदा गांव से सूरत एयरपोर्ट पहुंचे। यहां पर मौजूद विधायक झंखना पटेल, विवेक पटेल, संगीता पाटिल, कांति बलर, अरविंद राणा, प्रवीण घोघारी, वीडी झालावाडिय़ा आदि मौजूद थे।

दीपावली स्नेहमिलन समारोह आज


सूरत. हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज की ओर से दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन शुक्रवार को को उधना क्षेत्र स्थित परशुराम भवन में किया जाएगा। समाज के किशन शर्मा ने बताया कि भवन में शाम 6 बजे से आयोजित समारोह में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी और समाज के प्रतिभावान बच्चों व बुजुर्गों का सम्मान किया जाएगा

जीवन दर्शन से जुड़ी पुस्तक का विमोचन


सूरत. वास्तु शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट व लेखक डॉ. पंकज करवा द्वारा लिखित पुस्तक कर्तव्य, कर्म और मैं...का विमोचन वेसू क्षेत्र में आयोजित समारोह के दौरान किया गया। इस अवसर पर डीसीपी उषाजी राडा, राजस्थान युवा संघ के अध्यक्ष विक्रमसिंह शेखावत, समेत अन्य मेहमान मौजूद थे। समारोह में डॉ. करवा ने बताया कि यह पुस्तक जीवन दर्शन से संबंधित है। समस्या छोटी हो या बड़ी, दिखाई देती हो या अनदेखी इन सब समस्याओं के निराकरण और खुशहाल जीवन जीने के तरीके इस पुस्तक में दर्शाया गया है।

ग्रामीणों को दी कानूनी जानकारी


सूरत. तेरापंथ महिला मंडल, उधना की ओर से आओ चले गांव की ओर...कार्यक्रम का आयोजन डांग गांव में किया गया। कार्यक्रम के दौरान एडवोकेट दुर्गा कच्छारा ने ग्रामीणों को कानूनी जानकारी दी। इस मौके पर मंडल की ओर से वहां कपड़े व अन्य सामग्री भी बांटी गई। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष जसु बाफना, मंजू नौलखा, नीलम डांगी, सुनीता चौरडिय़ा आदि मौजूद थी।