
SURAT NEWS DAYRI: पुरानी कढ़ाई कला प्रदर्शनी आयोजित
सूरत. शहर के नानपुरा स्थित रोटरी आर्ट गैलरी में रोटरी क्लब ऑफ सूरत राउंडटाउन की ओर से पुराने वस्त्र और पुरानी हस्तकला की तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस प्रदर्शनी में कपड़े पर पुरानी कसीदाकारी की विलुप्त होती कला को प्रदर्शित किया गया है। इसमें 127 साल पुरानी साड़ी, डेढ सौ साल पुराना पारस फीता समेत अन्य सामग्री शामिल हैं। क्लब की डॉ. मीना शाह ने बताया कि वर्तमान पीढ़ी को पुरानी कढाई कला की जानकारी देने के उद्देश्य से यह प्रदर्शनी आयोजित की गई है।
जिला कलक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन
सूरत. रिंग रोड िस्थत कपड़ा मंडी में आढ़त के व्यापारी के 16 वर्षीय पुत्र के अपहरण व हत्या मामले में शुक्रवार को सनातनी सेना की ओर से सूरत जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने की मांग की जाएगी। वहीं, कपड़ा व्यापारियों की ओर से मिलेनियम-2 मार्केट में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया जाएगा।
इस मामले में सूरत कपड़ा मंडी के व्यापारियों में भी रोष है। कुशाग्र अपहरण-हत्याकांड मामले में कपड़ा व्यापारियों की ओर से शुक्रवार शाम छह बजे से मिलेनियम-2 मार्केट प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। वहीं, सनातनी सेना की ओर से दोपहर साढ़े बारह बजे सूरत जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को सख्त सजा दिलाए जाने की मांग की जाएगी।
कार्यशाला में बताया अध्ययन का महत्व
सूरत. शहर के उधना स्थित तेरापंथ भवन में गुरुवार दोपहर आयोजित पाॅवर ऑफ रीडिंग कार्यशाला में बहुश्रुत परिषद के सदस्य मुनि उदितकुमार स्वामी ने अध्ययन के महत्व के बारे में जानकारी दी। तेरापंथ महिला मंडल, उधना की ओर से आयोजित कार्यशाला में मुनि अनंतकुमार के प्रासंगिक उद्बोधन के बाद मुनि उदितकुमार स्वामी ने बताया कि जब तक पुस्तक नहीं पढ़ेंगे, तब तक दिमाग नहीं खुलेगा। सभी को सोशल मीडिया की दुनिया से समय निकाल कर प्रतिदिन एक सामायिक जितना समय पढ़ने के लिए निकालना चाहिए। कार्यशाला के दौरान अखिल भारतीय महिला मंडल की गुजरात राज्य प्रभारी श्रेया बाफना, मंडल अध्यक्ष सोनू बाफना, मंत्री नीलम डांगी, सहमंत्री संगीता बाफना समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य महिलाएं मौजूद थी।
श्रमिक बस्ती में मनाया दिवाली उत्सव
सूरत. सच्ची सेवा समर्पण संस्था की ओर से डिंडोली स्थित श्रमिक बस्ती के बच्चों के साथ दिवाली उत्सव मनाया। संस्था की सदस्य महिलाओं ने उत्सव का आयोजन शनि मंदिर प्रांगण में किया। इस मौके पर बच्चों को आवश्यक वस्तुएं भेंट की गई।
Published on:
02 Nov 2023 09:33 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
