
SURAT NEWS DAYRI: सारस्वत इलेवन टीम बनी विजेता
सूरत. सारस्वत समाज कुंडिया नवयुवक मंडल की ओर से आयोजित चार दिवसीय सारस्वत प्रीमियर लीग एसपीएल-9 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सारस्वत इलेवन टीम ने जीता है। अलथान स्थित क्रिकेट मैदान में आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल मैच में सारस्वत इलेवन ने श्रीदादोजी क्रिकेट क्लब को हराया। आयोजन समिति ने बताया कि टूर्नामेंट के समापन समारोह के दौरान कई आमंत्रित मेहमान मौजूद थे और इनमें सारस्वत समाज (कुंडिया) सूरत के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद सारस्वा, सारस्वत कुंडिया समाज नवयुवक मंडल के सभी पूर्व अध्यक्ष, विप्र सेना के दिनेश शर्मा समेत गुजरात प्रदेश टीम, विप्र फाउंडेशन सूरत अध्यक्ष घनश्याम सेवग मौजूद थे। मंच संचालन आयोजन प्रभारी देवीलाल सारस्वा व रघुवीर तावनिया ने किया। टूर्नामेंट के मुख्य प्रायोजक पूनमचंद सारस्वा थे।
आवश्यक वस्तुएं बांटी
सूरत. माहेश्वरी महिला मंडल (मेन) की ओर से मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष में रांदेर स्थित मातोश्री वृद्धाश्रम में आवश्यक वस्तुएं बांटी गई है। मंडल अध्यक्ष प्रतिभा मोलासरिया ने बताया कि मातोश्री वृद्धाश्रम में पलंग, गद्दे, तकिए, साड़ी, मौजें, चप्पल, धार्मिक किताबें व अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर वहां रह रहे लोगों के बीच तिल से बना नाश्ता, फल, नमकीन-मिठाई का वितरण भी किया।
कुर्सियां नहीं, वैन में ही बैठे...
सूरत. शहर में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच सूरत महानगरपालिका ने कोरोना जांच के केंद्र जगह-जगह प्रारम्भ कर दिए हैं। सूरत कपड़ा मंडी के रिंगरोड़ कपड़ा बाजार में भी मनपा प्रशासन ने टेंट-शामियाने लगाकर कोरोना जांच केंद्र शुरू किया है। रिंगरोड फ्लाइओवर ब्रिज के नीचे मिलेनियम मार्केट के पास बने जांच केंद्र पर कुर्सियों के अभाव में जांच कर्मी वैन में ही बैठे रहते हैं और इसके चलते केंद्र पर जांच के लिए लोग नहीं पहुंच पा रहे हैं।
Published on:
04 Jan 2022 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
