24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS DAYRI: कह टेऊं इस देह में, सार वस्तु कुछ नांहि…

प्रेमप्रकाश आश्रम में पांच दिवसीय प्रवचन शृंखला, अग्रवाल समाज ट्रस्ट, युवा इकाई का गठन

4 min read
Google source verification
SURAT NEWS DAYRI: कह टेऊं इस देह में, सार वस्तु कुछ नांहि...

SURAT NEWS DAYRI: कह टेऊं इस देह में, सार वस्तु कुछ नांहि...

सूरत. स्वामी बसंतराम महाराज की पुण्यतिथि के उपलक्ष में सिटीलाइट के प्रेमप्रकाश आश्रम में ब्रह्मानंद शास्त्री के सानिध्य में आयोजित पांच दिवसीय प्रवचन शृंखला में रविवार को हरिद्वार से सद्गुरु स्वामी भगतप्रकाश महाराज के प्रवचनों का जीवंत प्रसारण किया गया। इस दौरान महाराज ने कहा कि शरीर जड़ और अनित्य है, लेकिन इसके अंदर नित्य परमात्मा विराजमान है। शरीर के भीतर शाश्वत सुख स्वरूप परमात्मा को जानने के लिए शब्द का सहारा जरूरी है। शब्द नाम का सिमरन करउस परम सुख शाश्वत परमात्मा को पाने का माध्यम गुरु का आधार लेकर शब्द का सिमरन मात्र है। गुरु की भक्ति सरल नहीं बल्कि कठिन है। अच्छा लगना या अच्छा दिखना सरल है पर अच्छा बनना कठिन है। संतों ने सद् शास्त्रों से बहुल सरल मार्ग बताए हैं और उनका अनुसरण कर लोग जीवन संवार सकते हैं। इस अवसर पर स्वामी ब्रह्मानंद शास्त्री ने भी आश्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रवचन दिए।


गूंजी हनुमद् चौपाइयां


प्रेमप्रकाश आश्रम परिसर में रविवार शाम श्रीरामभक्त मंडल की ओर से सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया। इस दौरान मंडल सदस्यों ने श्रीरामभक्त हनुमानजी महाराज के गुणों का गुणगान गोस्वामी तुलसीदास रचित श्रीरामचरित मानस ग्रंथ के सुंदरकाण्ड पाठ के माध्यम से किया। इस दौरान कई श्रद्धालु मौजूद थे।


कृष्णा अध्यक्ष और वैभव बने मंत्री


सूरत. घोड़दौडऱोड स्थित अग्रवाल समाज भवन में रविवार को अग्रवाल समाज ट्रस्ट, युवा इकाई का गठन किया गया। ट्रस्ट के सचिव रामप्रसाद अग्रवाल ने बताया कि नई कार्यकारिणी का गठन अगले दो वर्ष के लिए किया गया है। ट्रस्ट के अध्यक्ष राजकिशोर शाह ने बताया कि युवा इकाई की नई कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से कृष्णा पाटोदिया को अध्यक्ष और वैभव बंसल को सचिव बनाया गया है। युवा इकाई के पर्यवेक्षक पुखराज अग्रवाल ने बताया कि नई कार्यकारिणी में राहुल शाह को कोषाध्यक्ष तथा हर्ष अग्रवाल, वासुदेव अग्रवाल व यश सरावगी को उपाध्यक्ष बनाया है। इनके अलावा महेश जिंदल को संगठन मंत्री, आदित्य किल्ला को सहसचिव एवम रोहित जिंदल को सहकोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कार्यकारिणी में 31 सदस्य शामिल किए गए हैं। ट्रस्ट के अध्यक्ष राजकिशोर शाह व अन्य पदाधिकारियों ने युवा इकाई के सभी नए पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर गुलदस्ता भेंट किया। नई कार्यकारिणी के गठन मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष कृष्णा पाटोदिया व पर्यवेक्षक पुखराज अग्रवाल ने मकर संक्रांति पर ग्रामीण क्षेत्र में असहायों की मदद का बीड़ा उठाया। कार्यकारिणी गठन के दौरान सुभाष मित्तल, ब्रजमोहन अग्रवाल, संतोष सरावगी, शंकर मोर, गुरु बागला, निरंजन अग्रवाल, अरुण पाटोदिया, शिव पंसारी आदि मौजूद थे।

कार्यशाला में दी सीख


सूरत. तेरापंथ महिला मंडल, उधना की ओर से उधना स्थित तेरापंथ भवन में रविवार को साध्वी सम्यकप्रभा आदिठाणा-6 के सानिध्य में लर्न, अनलर्न और रिलर्न कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की शुरुआत साध्वी ने नमस्कार महामंत्र से की और इसके बाद मंगलाचरण किया गया। कार्यशाला में साध्वी ने बताया कि चित्त समाधि का प्रमुख सूत्र शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के साथ मन की शांति से है। हमें अपने दोषों का बहिष्कार करके अपनी आत्मा का परिष्कार करते हुए हर परिस्थिति में मुस्कुराते रहना चाहिए। कार्यशाला के दौरान साध्वी मलयप्रभा, साध्वी हेमलता, साध्वी सौम्यप्रभा, साध्वी अर्चनाश्री आदि ने भी संबोधन किया। कार्यशाला में मंडल अध्यक्ष श्रेया बापना, संगीता बाफना, स्वीटी बाफना आदि मौजूद थी।

केपीएल-7 का समापन


सूरत. क्रिष परिवार की ओर से सिटीलाइट के क्रिष एन्कलेव परिसर में आयोजित केपीएल-7 का रंगारंग समापन रविवार को हुआ। क्रिष प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच टिया टाइगर्स ने एसपी वॉरियर्स को 30 रन से हराकर जीता। वहीं, महिला केपीएल-2 का फाइनल मैच रिया ब्लयू ने पलक ग्रे को हराकर जीता। टूर्नामेंट की विजेता टीम व बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को संरक्षक बाबुलाल, अध्यक्ष हरि दुधानी, मंत्री विकास अग्रवाल, योगी चुग समेत अन्य ने पुरस्कृत किया। बेहतर प्रदर्शन करने वालों में राधिका मोहता वुमैन ऑफ द प्लेयर, अमित जैन फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच, अनमोल सुपारीवाला मैन ऑफ द सीरिज, बेस्ट बैट्समैन व बेस्ट बॉलर नितिन जैन, बेस्ट फील्डर राकेश पटेल रहे। टूर्नामेंट आयुक्त किशोर भंसाली, हर्षित पुनमिया, संयोजक वरुण ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया।

विप्र गौरव भवन में दी श्रद्धांजलि


सूरत. विप्र फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक सुशील ओझा के पिता कोडाराम ओझा के देवलोकगमन पर रविवार सुबह विप्र फाउंडेशन जोन-15 की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सारोली के विप्र गौरव भवन में किया गया। श्रद्धांजलि सभा में मौजूद विफा पदाधिकारियों व अन्य लोगों ने तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि की और मौनधारण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष तुलसी राजपुरोहित, सूरत जिला ध्यक्ष घनश्याम सेवग, महामंत्री दिनेश शर्मा, लालसिंह राजपुरोहित, ललित दाधीच, मुरारी सारस्वत, विनोद सारस्वत, युवा अध्यक्ष प्रदीप पारीक, सुभाष रावल आदि मौजूद थे।